Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Ambala GK

Q. 1) स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ राज्य में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?

(A) 10वां

(B) 14वां

(C) 17वां

(D) 20वां

 

Answer : 14वां


Q. 2) हरियाणा के किस जिले में 'हरड़ा वाला' नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है ?

(A) अम्बाला

(B) फतेहाबाद

(C) पलवल

(D) करनाल

 

Answer : अम्बाला


Q. 3) अंबाला के पंजोखरा गांव का नाम बदलकर किया किया गया है ?

(A) पंजोखरा साहिब

(B) पंजोखरा कलां

(C) पंजोखरा सरकार

(D) पंजोखरा खुर्द

 

Answer : पंजोखरा साहिब


Q. 4) एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 5) हरियाणा सरकार ने राज्य के इतिहास में पहली बार कितने जिलों में बाढ़ घोषित की है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 9

(D) 12

 

Answer : 12


Q. 6) सीसीटीएनएस में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो मई माह 2023 की मासिक रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 7) हरियाणा सरकार किस आयु वर्ग के विधुरों को पेंशन दे रही है ?

(A) 20 से 40 साल

(B) 30 से 50 साल

(C) 40 से 60 साल

(D) 50 से 65 साल

 

Answer : 40 से 60 साल


Q. 8) किस हरियाणवी को बिहार सरकार ने कर्पूरी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया ?

(A) डॉ. चंद्र त्रिखा

(B) प्रो. राजन गुप्ता

(C) डॉ. सुमेश शंकर

(D) प्रो. सीमा सचदेवा

 

Answer : डॉ. चंद्र त्रिखा


Q. 9) हाल ही में रतन लाल कटारिया का निधन हो गया, वे किस सीट से सांसद थे ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) गुरुग्राम

(D) अम्बाला

 

Answer : अम्बाला


Q. 10) हरियाणा में रेलवे के विद्युतीकरण का कितने फीसदी काम पूरा हो गया है ?

(A) 50 फीसदी

(B) 70 फीसदी

(C) 90 फीसदी

(D) 100 फीसदी

 

Answer : 100 फीसदी


First « Prev « (Page 1 of 12) » Next » Last