Q. 101) राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में प्रगतिशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई नीति बनाई जा रही है ?
(A) हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
(B) हरियाणा कृषि योजना
(C) तरक्की योजना
(D) विस्तार योजना
Answer : हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
Q. 102) नकली बीज व पेस्टीसाइड से होने वाले नुक्सान के जोखिम से किसानों को बचाने के लिए जल्द ही हरियाणा सरकार कौन सा अधिनियम ला रही है ?
(A) नया बीज अधिनियम
(B) आरोग्य अधिनियम
(C) सुरक्षा अधिनियम
(D) बचाव अधिनियम
Answer : नया बीज अधिनियम
Q. 103) फाइटर प्लेन में अकेले उड़ान भर कर इतिहास रचने वाली दूसरी महिला भावना कंठ हरियाणा के किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
Answer : अम्बाला
Q. 104) हरियाणा से किस राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुए ?
(A) कुमारी शैलजा
(B) शादी लाल बत्रा
(C) अशोक तंवर
(D) दीपेन्द्र हुड्डा
Answer : शादी लाल बत्रा
Q. 105) प्रदेश में कहाँ पर टर्सरी केंसर केयर सेंटर स्थापित होगा ?
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(C) जीन्द
(D) हिसार
Q. 106) चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डें का नाम किस शहीद के नाम पर रखा जायेगा ?
(A) राम गोपाल
(B) आज़ाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) बतुकेश्वर दत्त
Answer : सरदार भगत सिंह
Q. 107) हरियाणा में किनके आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रावधान होगा ?
(A) सफाई वालो
(B) रिक्शा वालो
(C) पुलिस बलों के
(D) डॉक्टरो
Answer : पुलिस बलों के
Q. 108) हरियाणा की पहली महिला कोच, जिनका हाल ही में निधन हुआ है, कौन है ?
(A) श्रीमति कविता शर्मा
(B) श्रीमति अनिता सहगल
(C) श्रीमति काव्या रानी
(D) श्रीमति कुलवंत कौर
Answer : श्रीमति अनिता सहगल
Q. 109) कितने वर्षो के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फिर से छात्र संघ के चुनाव करवाएं जाएंगे ?
(A) 12 वर्ष बाद
(B) 16 वर्ष बाद
(C) 20 वर्ष बाद
(D) 22 वर्ष बाद
Answer : 22 वर्ष बाद
Q. 110) राज्य सरकार ने अपने मंत्रियों की पैटी ग्रांट 3 लाख से बढाकर कितनी कर दी है ?
(A) 20 लाख
(B) 15 लाख
(C) 30 लाख
(D) 35 लाख
Answer : 15 लाख
First « Prev « (Page 11 of 12) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map