Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Ambala GK

Q. 11) हरियाणा सरकार ने किसको बढ़ावा देने के लिए 'पालिसी फोर सर्टिफिकेशन एंड स्टैंडर्डडाइजेशन ऑफ़ आयुष फैसीलिटिज' लागु की है ?

(A) हर्बल

(B) होमियोपैथी

(C) आयुष

(D) पुष्प

 

Answer : आयुष


Q. 12) किस हरियाणवी राजनेता को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है ?

(A) ज्ञान चंद गुप्ता

(B) कृष्ण लाल पंवार

(C) कार्तिकेय शर्मा

(D) दुष्यंत चौटाला

 

Answer : ज्ञान चंद गुप्ता


Q. 13) किस जिले से कालाअंब और मोहाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिली है ?

(A) अम्बाला

(B) जींद

(C) रेवाड़ी

(D) सिरसा

 

Answer : अम्बाला


Q. 14) हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन लिमिटेड का डायरेक्टर किसे बनाया गया है ?

(A) उज्जवल भयाना

(B) नरेश गौड़

(C) करण सिंह

(D) विजेंद्र सिंह

 

Answer : करण सिंह


Q. 15) हरियाणा में कब से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है ?

(A) 1 जनवरी 2022

(B) 1 मार्च 2022

(C) 1 जून 2022

(D) 1 जुलाई 2022

 

Answer : 1 जुलाई 2022


Q. 16) कौन सा राज्य दवा फैक्ट्री के लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) राजस्थान

 

Answer : हरियाणा


Q. 17) उत्तर भारत का पहला एनिमल हॉस्टल किस गांव में बनाया जा रहा है ?

(A) गांव पिरावाली

(B) गांव ब्राह्मणवाला

(C) गांव बृजभंगु

(D) गांव उगाड़ा

 

Answer : गांव उगाड़ा


Q. 18) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का पहला पांच मंजिला आधुनिक टीबी अस्पताल बनाया जा रहा है ?

(A) फतेहाबाद

(B) कैथल

(C) पलवल

(D) अम्बाला

 

Answer : अम्बाला


Q. 19) हरियाणा के किस गांव में राज्य का पहला गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जा रहा है ?

(A) पिरथला

(B) चंदपुरा

(C) कुनंपुरा

(D) लीलस

 

Answer : चंदपुरा


Q. 20) हरियाणा के किस गांव में प्रदेश का दूसरा बॉयोगैस प्लांट लगाया जा रहा है ?

(A) सुल्लर गांव

(B) डाडम गांव

(C) पारता गांव

(D) गौरया गांव

 

Answer : सुल्लर गांव


First « Prev « (Page 2 of 12) » Next » Last