Q. 71) हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कब से कब तक राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया ?
(A) 13 से 15 अक्तूबर
(B) 23 से 25 अक्टूबर
(C) 3 से 5 नवम्बर
(D) 13 से 15 नवम्बर
Answer : 13 से 15 नवम्बर
Q. 72) मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 कौन बनी है ?
(A) कविता रानी
(B) सरोज मान
(C) पिंकी मल्होत्रा
(D) सोनिया जैन
Answer : सरोज मान
Q. 73) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 8 सितम्बर को कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?
(A) 40वां
(B) 45वां
(C) 50वां
(D) 60वां
Answer : 50वां
Q. 74) हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या कितने प्रतिशत है ?
(A) 5
(B) 8.5
(C) 15
(D) 35
Answer : 8.5
Q. 75) हरियाणा के किस गांव ने 72 सालों बाद स्वतंत्रता दिवस मनाया ?
(A) चैनत
(B) रोहणात
(C) बलियानी
(D) इस्माइलपुर
Answer : रोहणात
Q. 76) हरियाणा के बॉक्सर आकाश कुमार ने सर्बिया में आयोजित यूथ बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) कोई भी नहीं
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 77) हरियाणा प्रदेश में छठा पासपोर्ट कार्यालय कहाँ पर खोला गया है ?
(A) फतेहाबाद
(B) महेन्द्रगढ़
(C) भिवानी
(D) पलवल
Answer : भिवानी
Q. 78) शॉटपुट एथलीट इंदरजीत सिंह पर राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने कितने साल का बैन लगाया है ?
(A) 2 साल
(B) 4 साल
(C) 6 साल
(D) 8 साल
Answer : 4 साल
Q. 79) हरियाणा प्रदेश के कितने और शहरों में दुसरे चरण में श्रमिकों के लिए 10 रुपए में सस्ता खाना उपलब्ध करवाने के लिए कैंटीन शुरू की जा रही है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 13
Answer : 5
Q. 80) भिवानी जिले के कितने पुलिस स्टेशनों में छात्रावास की सुविधा के निर्माण किया जाएगा ?
(A) 4
(B) 7
(C) 10
(D) 16
Answer : 4
First « Prev « (Page 8 of 10) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map