Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Bhiwani GK

Q. 81) गांव मंगाली में आयोजित हरियाणा स्टेट सब-जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप किस टीम ने जीती ?

(A) कैथल की टीम

(B) हिसार की टीम

(C) रेवाड़ी की टीम

(D) भिवानी की टीम

 

Answer : भिवानी की टीम


Q. 82) हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का उपाध्यक्ष कौन है ?

(A) राहुल मलिक

(B) जगबीर सिंह

(C) प्रदीप कासनी

(D) राजेश हुड्डा

 

Answer : जगबीर सिंह


Q. 83) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहली बार किस प्रकार के सर्टिफिकेट देने जा रहा है ?

(A) मुख्यमंत्री हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट

(B) डिजिटल सर्टिफिकेट

(C) नकली सर्टिफिकेट

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : डिजिटल सर्टिफिकेट


Q. 84) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब नौकरियां पाने वाले अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन किस माध्यम से करेगा ?

(A) ऑॅनलाईन

(B) ऑफलाइन

(C) पत्राचार

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : ऑॅनलाईन


Q. 85) नोएडा में आयोजित भारत केसरी दंगल में हरियाणा के किस खिलाडी ने भारत केसरी का खिताब जीता ?

(A) मोहित ग्रेवाल

(B) अंकुर मित्तल

(C) निकिल

(D) बजरंग

 

Answer : मोहित ग्रेवाल


Q. 86) थाईलैंड में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड मैडल जीता है ?

(A) कविता दलाल

(B) पिंकी कुमारी

(C) एम सी मेरिकोम

(D) नीतू घणघस

 

Answer : नीतू घणघस


Q. 87) मिसेज हरियाणा 2018 का ख़िताब किसने जीता है ?

(A) चंदा मलिक

(B) प्रिया असीजा

(C) रश्मि चोपड़ा

(D) गीतिका आर्य

 

Answer : प्रिया असीजा


Q. 88) आजादी के 71 साल बाद हरियाणा के किस गांव में पहली बार तिरंगा फहराया गया ?

(A) कुंगड़ गांव

(B) रोहनात गांव

(C) अलखपुरा गांव

(D) लालवास गांव

 

Answer : रोहनात गांव


Q. 89) हरियाणा के सुमित कुमार का इसरो में बतौर वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है वे किस जिले से है ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) भिवानी

(D) करनाल

 

Answer : भिवानी


Q. 90) हरियाणा के किस जिले में 8 करोड़ की लागत से फुटबॉल एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनेगा ?

(A) हिसार

(B) फतेहाबाद

(C) भिवानी

(D) सिरसा

 

Answer : भिवानी


First « Prev « (Page 9 of 10) » Next » Last