Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Charkhi-Dadri GK

Q. 21) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 तक दुर्गा शक्ति एप के कितने डाउनलोड हो गए ?

(A) 175234

(B) 189021

(C) 203512

(D) 222333

 

Answer : 203512


Q. 22) रेसलिंग टीवी द्वारा आयोजित पोल में दीपक पूनिया के साथ किसे सर्वश्रेष्ठ पहलवान चुना गया है ?

(A) साक्षी मलिक

(B) दिव्या काकरान

(C) गीता फौगाट

(D) विनेश फौगाट

 

Answer : विनेश फौगाट


Q. 23) हरियाणा सरकार ने कितने साल की उम्र से पहले निधन पर सरकारी कर्मचारियों के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की है ?

(A) 40 वर्ष

(B) 46 वर्ष

(C) 52 वर्ष

(D) 55 वर्ष

 

Answer : 52 वर्ष


Q. 24) किस हरियाणवी पहलवान ने पहलवानी छोड़कर मिक्स्ड मार्शल आर्ट में अपनी पहली ही फाइट में जीत हासिल की ?

(A) विनेश फोगाट

(B) कविता दलाल

(C) रितु फोगाट

(D) तनूजा रानी

 

Answer : रितु फोगाट


Q. 25) हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों को संबंधित क्षेत्रों में हुई मृत्यु की सूचना पंजीकृत करवाने की एवज में कितने रुपये दिए जाएँगे ?

(A) 200 रुपये

(B) 500 रुपये

(C) 900 रुपये

(D) 1300 रुपये

 

Answer : 500 रुपये


Q. 26) हरियाणा का पहला उप मुख्यमंत्री कौन था ?

(A) चांदराम

(B) डॉ मंगल सेन

(C) बनारसीदास गुप्ता

(D) चंद्रमोहन बिश्नोई

 

Answer : चांदराम


Q. 27) हरियाणा के मंजीत साहू ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कितने गोल्ड मेडल जीतकर रिकार्ड बनाया ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

Answer : 2


Q. 28) बेलारूस के मिन्स्क में 2019 के मेदवेदित इवेंट के फाइनल में विनेश फोगाट ने कौन सा पदक जीता ?

(A) गोल्ड

(B) सिल्वर

(C) ब्रोंज

(D) ये सभी

 

Answer : सिल्वर


Q. 29) हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई महीने को किस बीमारी रोधी के रूप में मनाया ?

(A) मलेरिया रोधी

(B) डेंगू रोधी

(C) टी बी रोधी

(D) एड्स रोधी

 

Answer : डेंगू रोधी


Q. 30) हरियाणा में शहीदों की याद में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किस जिले में किया गया ?

(A) चरखी दादरी

(B) रेवाड़ी

(C) अम्बाला

(D) पानीपत

 

Answer : चरखी दादरी


First « Prev « (Page 3 of 6) » Next » Last