Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Charkhi-Dadri GK

Q. 31) हरियाणवी पहलवान विनेश फोगाट ने वारसा में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नमेंट में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 32) पहलवान विनेश फोगाट ने यासर दोगू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमें से कोई नही

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 33) हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) विकास पंडित

(B) रमेश कादियान

(C) संदीप जोशी

(D) दीपेश बहमन

 

Answer : संदीप जोशी


Q. 34) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हरियाणा के किन 2 खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है ?

(A) सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त

(B) विनेश फोगाट और साक्षी मलिक

(C) बजरंग पुनिया और योगेश्वर दत्त

(D) विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया

 

Answer : विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया


Q. 35) एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2019 में विनेश फोगाट ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 36) हरियाणा की पहली महिला सांसद कौन बनी थी ?

(A) कैलाशो देवी

(B) चंद्रावती

(C) सुधा यादव

(D) कुमारी शैलजा

 

Answer : चंद्रावती


Q. 37) कौन सा नया राष्ट्रीय राजमार्ग सोनीपत, रोहतक, झज्जर और दादरी जिलों को आपस में जोड़ेगा ?

(A) एनएच-72 ए

(B) एनएच-334 बी

(C) एनएच-33 सी

(D) एनएच-14 बी

 

Answer : एनएच-334 बी


Q. 38) हरियाणवी पहलवान विनेश फोगाट ने डेल कालोव इंटरनेशनल मीट में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : रजत पदक


Q. 39) महेंद्रगढ़-चरखी दादरी-भिवानी-नारनौल भौगोलिक क्षेत्र के लिए शहरी गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किसने किया ?

(A) धर्मवीर सिंह

(B) मनोहर लाल खट्टर

(C) अनिल विज

(D) रामबिलास शर्मा

 

Answer : रामबिलास शर्मा


Q. 40) प्रदेश सरकार ने हरियाणा की सड़कों को कब तक गढ्ढा मुक्त बनाने की योजना बनाई है ?

(A) 1 नवम्बर 2018

(B) 31 दिसम्बर 2018

(C) 26 जनवरी 2019

(D) 15 अगस्त 2019

 

Answer : 26 जनवरी 2019


First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last