Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Charkhi-Dadri GK

Q. 41) हरियाणा की कौन सी खिलाडी एशियाड में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला रेसलर बन गई है ?

(A) साक्षी मलिक

(B) गीता फौगाट

(C) विनेश फौगाट

(D) पूजा रानी

 

Answer : विनेश फौगाट


Q. 42) हरियाणा में मत्स्य पालन के लिए कहाँ पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा ?

(A) पलवल और मेवात

(B) अम्बाला और कैथल

(C) झज्जर और चरखी-दादरी

(D) जींद और रोहतक

 

Answer : झज्जर और चरखी-दादरी


Q. 43) हरियाणा प्रदेश के कितने जिलों में दुसरे चरण में वन स्टॉप सेंटर खोले गए है ?

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 20

 

Answer : 15


Q. 44) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाण पुलिस के कितने खिलाडियों ने पदक जीते है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

Answer : 4


Q. 45) मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में हरियाणा की किस बेटी ने गोल्ड मैडल जीता है ?

(A) अलका रानी

(B) गौरी श्योराण

(C) मनु भाकर

(D) कल्पना कांता

 

Answer : गौरी श्योराण


Q. 46) हरियाणा सरकार विधवा पेंशन की तर्ज पर कौनसी योजना शुरू करने जा रही है ?

(A) सधवा पेंशन योजना

(B) विधुर पेंशन योजना

(C) एकल पेंशन योजना

(D) सबला पेंशन योजना

 

Answer : विधुर पेंशन योजना


Q. 47) प्रदेश के प्रत्येक जिले में मिडिया सेंटर बनाने की शुरुआत कब से हुई ?

(A) जनवरी 2018

(B) फरवरी 2018

(C) मार्च 2018

(D) अप्रैल 2018

 

Answer : मार्च 2018


Q. 48) प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना राज्य के कितने जिलों में किर्याविन्त की जा रही है ?

(A) 5

(B) 11

(C) 13

(D) 23

 

Answer : 13


Q. 49) प्रत्येक पुलिस थाने में कौन से कक्ष स्थापित किये जाएंगे ?

(A) अपराध नियंत्रण कक्ष

(B) सहयोग कक्ष

(C) पुलिस मित्र कक्ष

(D) पुलिस सेवा कक्ष

 

Answer : पुलिस मित्र कक्ष


Q. 50) रीतू फोगाट ने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : रजत पदक


First « Prev « (Page 5 of 6) » Next » Last