Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Faridabad GK

Q. 101) WHO की तरफ से जारी रिपोर्ट में विश्व के प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर हरियाणा का कौन सा शहर है ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) पानीपत

(D) करनाल

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 102) फरीदाबाद में स्थित अरावली पहाड़ियों के खोये स्वरूप को वापस पाने के लिए किस निर्माण किया जायेगा ?

(A) वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

(B) डिअर पार्क

(C) नए झरने

(D) पक्षी आवास

 

Answer : वाइल्ड लाइफ सेंचुरी


Q. 103) फाइटर विमान मिग-29 को उड़ाने वाली पहली सिविलियन भारतीय महिला कौन बनी है ?

(A) आशा रानी

(B) मेघा जैन

(C) कुमारी मोनिका

(D) विमला मलिक

 

Answer : मेघा जैन


Q. 104) हरियाणा में परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) कर्णदेव कम्बोज

(C) कृष्णलाल पंवार

(D) डी पी वत्स

 

Answer : कृष्णलाल पंवार


Q. 105) प्रदेश के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कौन है ?

(A) कविता जैन

(B) कृष्ण कुमार बेदी

(C) राव नरबीर

(D) धरमवीर सिंह

 

Answer : कृष्ण कुमार बेदी


Q. 106) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) फरीदाबाद

(B) गुरुग्राम

(C) पलवल

(D) भिवानी

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 107) भारत का पहला पैरालम्पिक भवन कहाँ पर बनेगा ?

(A) फरीदाबाद

(B) करनाल

(C) कैथल

(D) गुरुग्राम

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 108) हरियाणा का कौन सा जिला कभी विश्व भर में मेंहंदी उद्योग के लिए मशहूर था ?

(A) महेन्द्रगढ़

(B) फतेहाबाद

(C) फरीदाबाद

(D) अम्बाला

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 109) 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किसने किया ?

(A) मनोहर लाल खट्टर

(B) शिवराज सिंह चौहान

(C) योगी आदित्यनाथ

(D) नरेन्द्र मोदी

 

Answer : योगी आदित्यनाथ


Q. 110) 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में सहयोगी राष्ट्र कौन सा देश बना ?

(A) किर्गिस्तान

(B) जापान

(C) चीन

(D) मिस्र

 

Answer : किर्गिस्तान


First « Prev « (Page 11 of 13) » Next » Last