Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Faridabad GK

Q. 111) 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में थीम स्टेट कौन सा राज्य बना ?

(A) पंजाब

(B) झारखंड

(C) कर्नाटक

(D) उतर प्रदेश

 

Answer : उतर प्रदेश


Q. 112) 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कब से कब तक चला है ?

(A) 1 से 15 फ़रवरी

(B) 2 से 15 फ़रवरी

(C) 2 से 18 फ़रवरी

(D) 12 से 19 फ़रवरी

 

Answer : 2 से 18 फ़रवरी


Q. 113) हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री कौन हैं ?

(A) विपुल गोयल

(B) राव नरबीर

(C) बनवारी लाल

(D) कैप्टन अभिमन्यु

 

Answer : विपुल गोयल


Q. 114) उत्तर भारत का पहला बायोटेक स्पेशल इकॉनोमिक जोन कहाँ पर बना ?

(A) गांव कलायत

(B) गांव कलानौर

(C) गांव निमोठ

(D) गांव रत्ताखेड़ा

 

Answer : गांव निमोठ


Q. 115) वाईएमसीए (YMCA) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखा जायेगा ?

(A) कल्पना चावला

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) जगदीश चन्द्र बसु

(D) पंडित भगवत दयाल

 

Answer : जगदीश चन्द्र बसु


Q. 116) हरियाणा के उद्योग मंत्री कौन है ?

(A) राव नरबीर

(B) बनवारी लाल

(C) विपुल गोयल

(D) घनश्याम दास

 

Answer : विपुल गोयल


Q. 117) हरियाणा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.67 किलोमीटर लम्बा, शहर में पहला स्मार्ट मार्ग किस जिले में बना है ?

(A) भिवानी

(B) करनाल

(C) फरीदाबाद

(D) हिसार

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 118) फरीदाबाद के अटाली गाँव के ध्यानचंद अवार्डी भूपेन्द्र सिंह किस खेल से हैं ?

(A) क्रिकेट

(B) होकी

(C) जुडो

(D) एथेलेटिक्स

 

Answer : एथेलेटिक्स


Q. 119) हरियाणा में डीजीएफएएसएलआई-ईएसआईसी व्यावसायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) करनाल

(C) फरीदाबाद

(D) हिसार

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 120) दूसरा हरियाणा एग्री लीडरशिप समिट कब आयोजित हुआ ?

(A) 7 से 9 मार्च

(B) 17 से 19 मार्च

(C) 19 से 23 मार्च

(D) 12 से 14 मार्च

 

Answer : 17 से 19 मार्च


First « Prev « (Page 12 of 13) » Next » Last