Q. 111) 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में थीम स्टेट कौन सा राज्य बना ?
(A) पंजाब
(B) झारखंड
(C) कर्नाटक
(D) उतर प्रदेश
Answer : उतर प्रदेश
Q. 112) 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कब से कब तक चला है ?
(A) 1 से 15 फ़रवरी
(B) 2 से 15 फ़रवरी
(C) 2 से 18 फ़रवरी
(D) 12 से 19 फ़रवरी
Answer : 2 से 18 फ़रवरी
Q. 113) हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री कौन हैं ?
(A) विपुल गोयल
(B) राव नरबीर
(C) बनवारी लाल
(D) कैप्टन अभिमन्यु
Answer : विपुल गोयल
Q. 114) उत्तर भारत का पहला बायोटेक स्पेशल इकॉनोमिक जोन कहाँ पर बना ?
(A) गांव कलायत
(B) गांव कलानौर
(C) गांव निमोठ
(D) गांव रत्ताखेड़ा
Answer : गांव निमोठ
Q. 115) वाईएमसीए (YMCA) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखा जायेगा ?
(A) कल्पना चावला
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जगदीश चन्द्र बसु
(D) पंडित भगवत दयाल
Answer : जगदीश चन्द्र बसु
Q. 116) हरियाणा के उद्योग मंत्री कौन है ?
(A) राव नरबीर
(B) बनवारी लाल
(C) विपुल गोयल
(D) घनश्याम दास
Q. 117) हरियाणा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.67 किलोमीटर लम्बा, शहर में पहला स्मार्ट मार्ग किस जिले में बना है ?
(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
Answer : फरीदाबाद
Q. 118) फरीदाबाद के अटाली गाँव के ध्यानचंद अवार्डी भूपेन्द्र सिंह किस खेल से हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) होकी
(C) जुडो
(D) एथेलेटिक्स
Answer : एथेलेटिक्स
Q. 119) हरियाणा में डीजीएफएएसएलआई-ईएसआईसी व्यावसायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
Q. 120) दूसरा हरियाणा एग्री लीडरशिप समिट कब आयोजित हुआ ?
(A) 7 से 9 मार्च
(B) 17 से 19 मार्च
(C) 19 से 23 मार्च
(D) 12 से 14 मार्च
Answer : 17 से 19 मार्च
First « Prev « (Page 12 of 13) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map