Q. 11) 'मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना' के तहत पंजीकृत महिला श्रमिकों को कितने रुपये की सालाना वित्तीय सहायता दी जाती है ?
(A) 1100
(B) 2100
(C) 4100
(D) 5100
Answer : 5100
Q. 12) हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) नविन कुमार जैन
(B) स्वतंत्र कुमार सिंघल
(C) आरुण नाग्नी
(D) सुरेश बटार
Answer : स्वतंत्र कुमार सिंघल
Q. 13) सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला 2022 में कौन सा देश पार्टनर-कंट्री बना ?
(A) रूस
(B) तुर्की
(C) वियतनाम
(D) उजबेकिस्तान
Answer : उजबेकिस्तान
Q. 14) सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला 2022 में कौन थीम-स्टेट बना ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू एवं कश्मीर
Answer : जम्मू एवं कश्मीर
Q. 15) हरियाणा में हर ब्लॉक में कितने एकड़ में कलस्टर बनाए जाएंगे ?
(A) 10 एकड़
(B) 20 एकड़
(C) 40 एकड़
(D) 50 एकड़
Answer : 50 एकड़
Q. 16) लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक 2021 में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) पहला
(B) दुसरा
(C) चौथा
(D) छठा
Answer : दुसरा
Q. 17) किस राज्य ने उन लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है, जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम है ?
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 18) हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी का नया चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) देवेन्द्र भाम्भू
(B) किरण पाल चौधरी
(C) समीर पाल सरो
(D) निशांत धायल
Answer : समीर पाल सरो
Q. 19) हरियाणा के किस गांव से लोगों को हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हटा रही है ?
(A) मिरका गांव
(B) बडोपल गांव
(C) खोरी गांव
(D) झिड़ी गांव
Answer : खोरी गांव
Q. 20) कौन सा राज्य 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू करने जा रहा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
First « Prev « (Page 2 of 13) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map