Q. 31) हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की हुई है ?
(A) पुलिस अट योर डोर
(B) आपके साथ
(C) नॉ योर केस
(D) हम आपके साथ है
Answer : नॉ योर केस
Q. 32) किस हरियाणवी को मुंबई में पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है ?
(A) राकेश अस्थाना
(B) परमबीर भड़ाना
(C) राजेश मलिक
(D) विकास घनघस
Answer : परमबीर भड़ाना
Q. 33) हरियाणा में किसी गांव में कितने प्रतिशत मतदाताओं के प्रस्ताव पर उस गांव में शराब का ठेका नही खुलेगा ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 30%
Answer : 10%
Q. 34) वर्ष 2020 में कौन से इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया ?
(A) 32वें
(B) 33वें
(C) 34वें
(D) 35वें
Answer : 34वें
Q. 35) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस राज्य को थीम-स्टेट बनाया गया है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
Q. 36) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस देश को पार्टनर कंट्री बनाया गया है ?
(A) किर्गिस्तान
(B) मिस्र
(C) उज्बेकिस्तान
(D) थाईलैंड
Answer : उज्बेकिस्तान
Q. 37) जनवरी 2020 तक हरियाणा के कितने गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है ?
(A) 2122
(B) 3436
(C) 3987
(D) 4463
Answer : 4463
Q. 38) हरियाणा का कौन सा जिला 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 पुरस्कार' के तहत पहले स्थान पर रहा ?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) गुरुग्राम
(D) रेवाड़ी
Answer : फरीदाबाद
Q. 39) हरियाणा में 2019 में कौन सी विधानसभा के चुनाव हुए ?
(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं
Answer : 14वीं
Q. 40) हरियाणा पुलिस को स्कॉच शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार
(B) स्कॉच कांस्य पुरस्कार
(C) स्कॉच रजत पुरस्कार
(D) स्कॉच शिखर पुरस्कार
Answer : स्कॉच कांस्य पुरस्कार
First « Prev « (Page 4 of 13) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map