Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Faridabad GK

Q. 31) हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की हुई है ?

(A) पुलिस अट योर डोर

(B) आपके साथ

(C) नॉ योर केस

(D) हम आपके साथ है

 

Answer : नॉ योर केस


Q. 32) किस हरियाणवी को मुंबई में पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है ?

(A) राकेश अस्थाना

(B) परमबीर भड़ाना

(C) राजेश मलिक

(D) विकास घनघस

 

Answer : परमबीर भड़ाना


Q. 33) हरियाणा में किसी गांव में कितने प्रतिशत मतदाताओं के प्रस्ताव पर उस गांव में शराब का ठेका नही खुलेगा ?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 20%

(D) 30%

 

Answer : 10%


Q. 34) वर्ष 2020 में कौन से इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया ?

(A) 32वें

(B) 33वें

(C) 34वें

(D) 35वें

 

Answer : 34वें


Q. 35) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस राज्य को थीम-स्टेट बनाया गया है ?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

 

Answer : हिमाचल प्रदेश


Q. 36) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस देश को पार्टनर कंट्री बनाया गया है ?

(A) किर्गिस्तान

(B) मिस्र

(C) उज्बेकिस्तान

(D) थाईलैंड

 

Answer : उज्बेकिस्तान


Q. 37) जनवरी 2020 तक हरियाणा के कितने गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है ?

(A) 2122

(B) 3436

(C) 3987

(D) 4463

 

Answer : 4463


Q. 38) हरियाणा का कौन सा जिला 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 पुरस्कार' के तहत पहले स्थान पर रहा ?

(A) फरीदाबाद

(B) करनाल

(C) गुरुग्राम

(D) रेवाड़ी

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 39) हरियाणा में 2019 में कौन सी विधानसभा के चुनाव हुए ?

(A) 12वीं

(B) 13वीं

(C) 14वीं

(D) 15वीं

 

Answer : 14वीं


Q. 40) हरियाणा पुलिस को स्कॉच शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार

(B) स्कॉच कांस्य पुरस्कार

(C) स्कॉच रजत पुरस्कार

(D) स्कॉच शिखर पुरस्कार

 

Answer : स्कॉच कांस्य पुरस्कार


First « Prev « (Page 4 of 13) » Next » Last