Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Fatehabad GK

Q. 1) खेलो इंडिया गेम्स 2024 ने हरियाणा ने कुल कितने पदक जीते ?

(A) 75

(B) 89

(C) 103

(D) 119

 

Answer : 103


Q. 2) हरियाणा में कहां खुदाई में 7500 साल पुराने 50 गड्ढे मिले है ?

(A) गांव रत्ताखेड़ा

(B) गांव कुनाल

(C) गांव भिंडावास

(D) गांव जाखौली

 

Answer : गांव कुनाल


Q. 3) हरियाणा में किस स्थान पर खुदाई में 5500 साल पुराना अग्नि कुंड मिला है ?

(A) कंवारी गांव

(B) कलायत गांव

(C) कापड़ो गांव

(D) कुनाल गांव

 

Answer : कुनाल गांव


Q. 4) 15 अगस्त 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहां ध्वजारोहण किया ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) सोनीपत

(D) फतेहाबाद

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 5) अगस्त 2023 में चिरायु योजना में 1.80 लाख से कितने लाख तक आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है ?

(A) 2 लाख

(B) 3 लाख

(C) 4 लाख

(D) 5 लाख

 

Answer : 3 लाख


Q. 6) हाल ही में किस राज्य ने अंग्रेजों के जमाने की‎ टोपीदार बंदूक को बैन कर दिया‎ गया है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

 

Answer : हरियाणा


Q. 7) लिंगानुपात सुधार में किस जिले को पहला पुरस्कार मिला ?

(A) फतेहाबाद

(B) पलवल

(C) नुहं

(D) रेवाड़ी

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 8) उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहां स्थापित होगा ?

(A) चरखी दादरी

(B) पंचकुला

(C) डबवाली

(D) गोरखपुर

 

Answer : गोरखपुर


Q. 9) किस जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास होगा ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) गुरुग्राम

(D) फतेहाबाद

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 10) हरियाणा में ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले चौकीदार अब किस विभाग के अंतर्गत काम करेंगे ?

(A) शिक्षा विभाग

(B) परिवहन विभाग

(C) पुलिस विभाग

(D) पंचायत विभाग

 

Answer : पंचायत विभाग


First « Prev « (Page 1 of 6) » Next » Last