Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Gurugram GK

Q. 161) हरियाणा में हांसी के बाद किसे दूसरा नया पुलिस जिला घोषित किया है ?

(A) रतिया

(B) टोहाना

(C) पूंडरी

(D) मानेसर

 

Answer : मानेसर


Q. 162) गुरुग्राम के हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?

(A) पीके सूरी

(B) वीके दास

(C) केके खंडेलवाल

(D) केएम मुंशी

 

Answer : केके खंडेलवाल


Q. 163) गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है जो सफाई के लिए प्रेरित करेंगे ?

(A) अक्षय कुमार

(B) सपना चौधरी

(C) कार्टूनिस्ट शेखर गुरेरा

(D) धर्मेन्द्र

 

Answer : कार्टूनिस्ट शेखर गुरेरा


Q. 164) हरियाणा में आईस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ पर हुआ ?

(A) गुरुग्राम

(B) भिवानी

(C) फतेहाबाद

(D) हिसार

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 165) हरियाणा में आईस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन कब हुआ ?

(A) 1 जनवरी 2018 से

(B) 14 जनवरी 2018 से

(C) 4 जनवरी 2018 से

(D) 2 जनवरी 2018 से

 

Answer : 4 जनवरी 2018 से


Q. 166) राव इंदरजीत सिंह कहाँ से सांसद है ?

(A) भिवानी

(B) अम्बाला

(C) हिसार

(D) गुरुग्राम

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 167) हरियाणा में पहली बार अपराधो को रोकने के लिए STF (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) का गठन किया गया है, इसका मुख्यालय कहाँ पर है ?

(A) फरीदाबाद

(B) गुरुग्राम

(C) पंचकुला

(D) यमुनानगर

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 168) उत्तर भारत का सबसे बड़ा तितली पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?

(A) सिरसा

(B) वाराणसी

(C) गुरुग्राम

(D) अमृतसर

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 169) किंग्डम ऑफ ड्रीम्स कहाँ पर हैं ?

(A) भिवानी

(B) अम्बाला

(C) पानीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 170) फोर्टिस हॉस्पिटल जो की अभी चर्चा में चल रहा है, हरियाणा के किस जिले में है ?

(A) भिवानी

(B) अम्बाला

(C) पानीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : गुरुग्राम


First « Prev « (Page 17 of 19) » Next » Last