Q. 171) 5वीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन तथा बधिर जूडो प्रतियोगिता 2017 कहाँ पर आयोजित हुई ?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल
Answer : गुरुग्राम
Q. 172) भारत का पहला स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट कहाँ लागु किया जा रहा है ?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) गुरुग्राम
(D) मेवात
Q. 173) हरियाणा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम कब आयोजित हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 2016
(B) 1 दिसम्बर 2016
(C) 1 नवम्बर 2017
(D) 1 नवम्बर 2018
Answer : 1 नवम्बर 2016
Q. 174) हरियाणा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) कैथल
(D) गुरुग्राम
Q. 175) उत्तर भारत का सबसे बड़ा तितली संरक्षण पार्क, जो की हरियाणा का पहला तितली संरक्षण पार्क होगा, कहा पर बनाया जा रहा है ?
(B) हिसार
(D) भिवानी
Q. 176) हरियाणा में NSG का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) मानेसर
(B) पलवल
(C) मेवात
(D) बहादुरगढ़
Answer : मानेसर
Q. 177) हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(A) यमुनानगर
(B) जगाधरी
(D) सोनीपत
Q. 178) हरियाणा में निर्मित रोडवेज की पहली एसी बस किसके द्वारा बनाई गयी है ?
(A) हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा
(B) वोल्वो कॉरपोरेशन द्वारा
(C) प्राइवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा
(D) इनमें से कोई नही
Answer : हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा
Q. 179) हरियाणा सरकार गुरुग्राम में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कौन सा केंद्र खोलेगी ?
(A) सर्व कल्याण केंद्र
(B) मोबाइल एप्लीकेशन केंद्र
(C) डिजिटल केंद्र
(D) ये सभी
Answer : मोबाइल एप्लीकेशन केंद्र
Q. 180) विश्व का सबसे छोटा और सबसे चौड़ा 16 लेन का 3 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा में कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) कुंडली
(B) अम्बाला
(C) हिसार
First « Prev « (Page 18 of 19) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map