Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Gurugram GK

Q. 31) किस कंपनी ने हरियाणा में 1500 करोड़ रुपये का निवेश का करार किया है ?

(A) Amazon

(B) TCS

(C) Facebook

(D) Welspun One

 

Answer : Welspun One


Q. 32) गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त कौन बनी है ?

(A) हिमांशी दहिया

(B) गीतिका चौधरी

(C) कला रामचंद्रन

(D) सुनीता देवी

 

Answer : कला रामचंद्रन


Q. 33) हरियाणा के किस जिले में स्थित अरावली जैव विविधता पार्क को भारत का पहला अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय साइट घोषित किया गया है ?

(A) फरीदाबाद

(B) झज्जर

(C) गुरुग्राम

(D) पंचकूला

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 34) हरियाणा के कितने स्थल राष्ट्रीय रामसर साइट में शामिल है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 2


Q. 35) हरियाणा की कितनी आर्द्रभूमियों को रामसर सूची में शामिल किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 2


Q. 36) देश की पहली डिजिटल रेरा कोर्ट हरियाणा के किस जिले में बनेगी ?

(A) यमुनानगर

(B) गुरुग्राम

(C) कैथल

(D) जींद

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 37) हरियाणा के किस जिले में हेलीहब बनाया जाएगा ?

(A) हिसार

(B) भिवानी

(C) गुरुग्राम

(D) झज्जर

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 38) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम किसके द्वारा लिखित मॉडर्न इंडिया: फॉर सिविल सर्विसेज एंड अदर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन नामक पुस्तक का विमोचन किया ?

(A) रुपाली नागल

(B) अदिति चौहान

(C) रुकमनी राघव

(D) पूनम दलाल दहिया

 

Answer : पूनम दलाल दहिया


Q. 39) किस जिले ने वर्ष 2021 में हुए सफाई मित्र सुरक्षा चुनौती में पहला स्थान प्राप्त किया ?

(A) गुरुग्राम

(B) रोहतक

(C) हिसार

(D) कैथल

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 40) भवन क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता में हरियाणा को कितना स्कोर मिला ?

(A) 12

(B) 15

(C) 20

(D) 22

 

Answer : 22


First « Prev « (Page 4 of 19) » Next » Last