Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Hisar GK

Q. 1) हरियाणा चुनाव आयोग ने कौन सी एप लांच की है ?

(A) वोट आपका अधिकार

(B) सी योर वोट

(C) वोटर्स-इन-क्यू

(D) क्यू-मैनेजमेंट

 

Answer : वोटर्स-इन-क्यू


Q. 2) हरियाणा में किस सभ्यता को देखने के लिए पुरातत्व व संग्रहालय विभाग हरियाणा के द्वारा दिल्ली से हेरिटेज टूर का अयोजन किया गया है ?

(A) कुनाल

(B) राखीगढ़ी

(C) अग्रोहा

(D) मिताथल

 

Answer : राखीगढ़ी


Q. 3) हरियाणा के किस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सारंगी वादक का हाल ही में निधन हो गया ?

(A) मामन खां

(B) बुन्दू खान

(C) मजीद खां

(D) बिलाल खान

 

Answer : मामन खां


Q. 4) हरियाणा के किसी भी फिल्म निर्देशक की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म कौन सी रिलीज की गई है ?

(A) वन साइड लव

(B) दी लॉस्ट गर्ल

(C) जोर

(D) हमदर्दी यारा गेल

 

Answer : दी लॉस्ट गर्ल


Q. 5) हरियाणा की किस खिलाडी की बदौलत भारत ने पहली बार बैडमिंटन एशिया महिला चैम्पियनशिप जीती ?

(A) अनमोल

(B) अनामिका

(C) अनन्या

(D) आरुशी

 

Answer : अनमोल


Q. 6) हरियाणा में ट्रस्ट बेस बिलिंग सुविधा के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कितने जिलों से की गई है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 7) हरियाणा के किस बॉक्सर ने एनबीए इंटर कांटिनेंटल टाइटल 2024 जीता ?

(A) विकास कालीराणा

(B) अजमेर सिंह

(C) मंदीप जांगड़ा

(D) निर्मल तंवर

 

Answer : मंदीप जांगड़ा


Q. 8) किस हरियाणवी को मधुमक्खी पालन में शोध के लिए पद्मश्री अवॉर्ड 2024 दिया गया है ?

(A) डॉ. महासिंह पुनिया

(B) डॉ. निकिता आहूजा

(C) डॉ. अश्विर जैन

(D) डॉ. रामचंद्र सिहाग

 

Answer : डॉ. रामचंद्र सिहाग


Q. 9) हरियाणा में कहां राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ईटीटीआईवीएफ लैब तैयार की गई है ?

(A) सीडीएलयु सिरसा

(B) एमडीयु रोहतक

(C) कपिला मुंदरी

(D) लुवास हिसार

 

Answer : लुवास हिसार


Q. 10) हरियाणा के किस मंडल पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएमएस) एप को लांच किया है ?

(A) हिसार मंडल

(B) अम्बाला मंडल

(C) गुरुग्राम मंडल

(D) करनाल मंडल

 

Answer : हिसार मंडल


First « Prev « (Page 1 of 39) » Next » Last