Q. 21) हरियाणा में सबसे अधिक स्ट्रॉबेरी फ्रूट के उत्पादन वाला गांव कौन सा है ?
(A) मंगाली
(B) कौल
(C) कलायत
(D) स्याहड़वा
Answer : स्याहड़वा
Q. 22) आमा डबलम चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पहली हरियाणवी पर्वतारोही कौन बनी है ?
(A) दीपिका रानी
(B) अंजू चौधरी
(C) रीना भट्टी
(D) इंदिरा रानी
Answer : रीना भट्टी
Q. 23) हरियाणा के किस गांव में लाडो पुस्तकालय बनाया गया है ?
(A) कंवारी गांव
(B) सरसौद गांव
(C) सिंघरान गांव
(D) डाया गांव
Answer : सरसौद गांव
Q. 24) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप टू प्रतिशत साइंटिस्ट की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है ?
(A) डॉ. महासिंह पुनिया
(B) प्रो. नरसी राम बिश्नोई
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
Q. 25) किस हरियाणवी ने अगस्त 2023 में माउंट एल्ब्रुस को फतेह किया ?
(A) रोहताश बिश्नोई
(B) मोहित कलिराणा
(C) संदीप बिश्नोई
(D) अजय खिचड
Answer : रोहताश बिश्नोई
Q. 26) किस हरियाणवी कलाकार का हाल ही में पीलिया की वजह से देहांत हो गया है ?
(A) अल्विश शर्मा
(B) राजू पंजाबी
(C) महेंद्र खरकिया
(D) वीरेंद्र हुड्डा
Answer : राजू पंजाबी
Q. 27) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बन गई है ?
(A) सोनिया रानी
(B) कल्पना यादव
(C) अंतिम पंघाल
(D) साक्षी धायल
Answer : अंतिम पंघाल
Q. 28) वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिसार की सोनू पूनिया ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 29) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के चारा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर फिर से सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र का अवॉर्ड मिला है ?
(A) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(B) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 30) हरियाणा सरकार ने बहुतकनीकी संस्थान हिसार का नाम किसके नाम पर करने की घोषणा की है ?
(A) वीर तेजाजी
(B) गुरु जम्भेश्वर महाराज
(C) दक्ष प्रजापति
(D) महर्षि दधिची
Answer : दक्ष प्रजापति
First « Prev « (Page 3 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map