Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 31) विरासत एवं पर्यटन विभाग ने हिसार जिले के किस गांव के प्राचीन टीले को संरक्षित घोषित किया है ?

(A) मंगाली गांव

(B) हरिता गांव

(C) मुगलपुरा गांव

(D) साहुवाला गांव

 

Answer : मुगलपुरा गांव


Q. 32) किस हरियाणवी कंपनी को लगातार चौथी बार‎ इंटरनेशनल सेफ्टी पुरस्कार‎ मिला है ?

(A) जिंदल स्टेनलेस

(B) विप्रा ग्रुप

(C) राखी प्रोजेक्ट्स

(D) एक्सीलेंट पॉवर

 

Answer : जिंदल स्टेनलेस


Q. 33) कौन हरियाणवी सेना के इतिहास में पहली बार आर्टिलरी रेजिमेंट (तोपखाना रेजिमेंट) में तैनाती पाने वाली पांच महिला अधिकारियों में से है ?

(A) महक सैनी

(B) नीलिमा रानी

(C) आरुशी राघव

(D) सोनिया गाँधी

 

Answer : महक सैनी


Q. 34) अफ्रीका की पांचवीं सबसे‎ ऊंची चोटी माउंट मेरु पर‎ किस हरियाणवी तिरंगा फहराया ?

(A) रोहताश खिलेरी

(B) बजरंग दास

(C) मंजीत मोर

(D) विजय वर्मा

 

Answer : रोहताश खिलेरी


Q. 35) हरियाणा के किस विधायक को यूके 'इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स' के सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) दुष्यंत चौटाला

(B) जोगीराम सिहाग

(C) भव्य बिश्नोई

(D) अनिल विज

 

Answer : भव्य बिश्नोई


Q. 36) हरियाणा के हिसार जिले में किस वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर खुदाई शुरू की गई है ?

(A) राखीगढ़ी

(B) बनवाली

(C) अग्रोहा

(D) किरमारा

 

Answer : राखीगढ़ी


Q. 37) सब जूनियर स्टेट महिला हॉकी चैंपियनशिप किस जिले की टीम ने जीती ?

(A) हिसार

(B) सोनीपत

(C) कुरुक्षेत्र

(D) जींद

 

Answer : हिसार


Q. 38) हरियाणा में वर्ष 2023 को किस रूप में मनाया जाएगा ?

(A) जन कल्याण वर्ष

(B) बहुधान्यक वर्ष

(C) जन जन उत्थान हरियाणा महान वर्ष

(D) अंत्योदय आरोग्य वर्ष

 

Answer : अंत्योदय आरोग्य वर्ष


Q. 39) किस विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिक बेस्ट पेपर प्रजेंटेड अवार्ड 2022 से सम्मानित किए गए ?

(A) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

(B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

(C) महर्षि जमदग्नि संस्कृत विश्वविद्यालय

(D) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय

 

Answer : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय


Q. 40) हरियाणा में कौन शिक्षकों को शिक्षा नीति-2020 में दक्ष बनाएगा ?

(A) इसरो

(B) इग्नू

(C) नासा

(D) एनआईओएस

 

Answer : इग्नू


First « Prev « (Page 4 of 39) » Next » Last