Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Jhajjar GK

Q. 1) किस हरियाणवी ने भारत को 20वां पेरिस ओलिंपिक कोटा दिलाया है ?

(A) पलक गुलिया

(B) नीलिमा रानी

(C) कुमारी स्नेहलता

(D) दीप्ती जोशी

 

Answer : पलक गुलिया


Q. 2) एशियन सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के उदित ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : रजत पदक


Q. 3) मॉन्टे कार्लो मास्टर्स मेन ड्रॉ में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

(A) दलीप दीक्षित

(B) सुमेर चौधरी

(C) सुमित नागल

(D) अमित पाल

 

Answer : सुमित नागल


Q. 4) हरियाणा का पहला केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान कहां खोला गया है ?

(A) देवरखाना

(B) अयालकी

(C) मंगाली झारा

(D) सनियाना

 

Answer : देवरखाना


Q. 5) मनु भाकर ने ग्रेनाडा वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 6) चेन्नई ओपन खिताब 2024 का खिताब किस हरियाणवी ने जीता है ?

(A) अमित सैनी

(B) शंकर अहलावत

(C) सुमित नागल

(D) दीपक शर्मा

 

Answer : सुमित नागल


Q. 7) कौन हरियाणवी खिलाडी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे ?

(A) कपिल सुथार

(B) सुमित नागल

(C) सलीम चौधरी

(D) शंकर गिल

 

Answer : सुमित नागल


Q. 8) हरियाणा के झज्जर जिले की किस खिलाडी को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?

(A) सविता पूनिया

(B) कविता दलाल

(C) दीक्षा डागर

(D) अनीता कुमारी

 

Answer : दीक्षा डागर


Q. 9) हरियाणा के झज्जर जिले की किस खिलाडी को अर्जुन अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया है ?

(A) दीक्षा डागर

(B) सविता दलाल

(C) सोनिया रानी

(D) अंजली देवी

 

Answer : दीक्षा डागर


Q. 10) किस हरियाणवी ने भारत को 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया ?

(A) मनु भाकर

(B) रोहित दलाल

(C) वैशाली वर्मा

(D) दीप्ती कुमारी

 

Answer : मनु भाकर


First « Prev « (Page 1 of 15) » Next » Last