Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jhajjar GK

Q. 11) किस हरियाणवी ने विश्व के सबसे उंचे क्षेत्र पर सैन्य ट्रेनिंग लेकर नेशनल रिकार्ड बनाया है ?

(A) हनुमान

(B) अंगद

(C) बाली

(D) सुग्रीव

 

Answer : अंगद


Q. 12) हरियाणा के किस जिले के मातनहेल में सैनिक स्कूल खोला जा रहा है ?

(A) सोनीपत

(B) फरीदाबाद

(C) रोहतक

(D) झज्जर

 

Answer : झज्जर


Q. 13) हरियाणा के किस गांव को कांस्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 के रूप मान्यता व पुरस्कार दिया गया ?

(A) हरिता गांव

(B) तलाव गांव

(C) लांधड़ी गांव

(D) जगतपूरा गांव

 

Answer : तलाव गांव


Q. 14) एशियन गेम्स में 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम इवेंट हरियाणा के किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता ?

(A) मनु भाकर

(B) रिदम सांगवान

(C) ईशा सिंह

(D) मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह

 

Answer : मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह


Q. 15) 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मनु भाकर ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 16) हरियाणा सरकार किस आयु वर्ग के अविवाहितों को पेंशन दे रही है ?

(A) 25 से 40 साल

(B) 35 से 50 साल

(C) 45 से 60 साल

(D) 55 से 60 साल

 

Answer : 45 से 60 साल


Q. 17) यूरोप में एटीपी सिंगल्स चैलेंजर टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

(A) महेश नाथ

(B) सुमित नागल

(C) जोगिन्द्र नापा

(D) निर्मल धायल

 

Answer : सुमित नागल


Q. 18) एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अमन सहरावत ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 19) भाभा एटॉमिक सेंटर की तर्ज पर हरियाणा में कहां पर परमाणु ऊर्जा के पीसफुल प्रोजेक्ट पर रिसर्च होगी ?

(A) बहादुरगढ़

(B) सोनीपत

(C) नारनौल

(D) रतिया

 

Answer : बहादुरगढ़


Q. 20) अमन सहरावत ने जागरेब ओपन रेसलिंग चैम्पियनशिप कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : कांस्य पदक


First « Prev « (Page 2 of 15) » Next » Last