Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jhajjar GK

Q. 21) ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में लड़कियों का खिताब किसने जीता ?

(A) उन्नति हुड्डा

(B) रुजुला रामू

(C) लखपति देवी

(D) सोनम गुप्ता

 

Answer : उन्नति हुड्डा


Q. 22) हरियाणा की पहली महिला ड्रोन पायलट कौन है ?

(A) निशा सोलंकी

(B) दीप्ती गुप्ता

(C) संजना भरद्वाज

(D) अंजली भट्ट

 

Answer : निशा सोलंकी


Q. 23) हरियाणा के किस जिले में कैंसर की सटीक दवा के लिए देश का पहला शोध केंद्र बनाया जाएगा ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) रेवाड़ी

(D) झज्जर

 

Answer : झज्जर


Q. 24) कौन हरियाणवी उत्तरी आयरलैंड से स्काटलैंड तक 36 किलोमीटर सी-स्वीमिंग करने वाला एशिया का पहला पैरा-तैराक बना है ?

(A) मंजीत सिंह

(B) पवन राणा

(C) दिग्विजय गहलोत

(D) संदीप धायल

 

Answer : मंजीत सिंह


Q. 25) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

(A) रवि दहिया

(B) बजरंग पुनिया

(C) अमित पंघाल

(D) सोनू दहिया

 

Answer : बजरंग पुनिया


Q. 26) झज्जर स्थित जहांआरा बाग स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया गया है ?

(A) राव तुला राम स्टेडियम

(B) हेमचन्द्र विक्रमादित्य स्टेडियम

(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

(D) महर्षि दयानंद सरस्‍वती स्टेडियम

 

Answer : महर्षि दयानंद सरस्‍वती स्टेडियम


Q. 27) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में स्थित गुरुकुल संग्रहालय का शिलान्यास किया ?

(A) झज्जर

(B) फरीदाबाद

(C) जींद

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : झज्जर


Q. 28) गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर हरियाणा के कितने और गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना में शामिल किया गया है ?

(A) 50

(B) 65

(C) 82

(D) 98

 

Answer : 82


Q. 29) हरियाणा के किस वन्यजीव अभयारण्य को रामसर सम्मेलन के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की मान्यता प्रदान की गई है ?

(A) कैरू वन्यजीव अभयारण्य

(B) साल्हावास वन्यजीव अभयारण्य

(C) भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य

(D) रामसर वन्यजीव अभयारण्य

 

Answer : भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य


Q. 30) हरियाणवी निशानेबाज मनु भाकर ने विश्‍वकप प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्‍टल मिश्रित टीम स्‍पर्धा में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : रजत पदक


First « Prev « (Page 3 of 15) » Next » Last