Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jhajjar GK

Q. 31) हरियाणा में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को कितने रुपये की इनामी राशि की जाती है ?

(A) 6 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 4 करोड़

(D) 3 करोड़

 

Answer : 6 करोड़


Q. 32) हरियाणा के किस जिले में पहला पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ योग एवं नेचुरोपथी एजुकेशन एंड रिसर्च स्थापित किया जा रहा है ?

(A) जींद

(B) सोनीपत

(C) महेंद्रगढ़

(D) झज्जर

 

Answer : झज्जर


Q. 33) हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की शिकायतों के निवारण हेतु किस योजना को शुरू किया गया है ?

(A) बिल देखो योजना

(B) बिजली जनता दरबार

(C) अपने बिल को जानो

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : अपने बिल को जानो


Q. 34) पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में मनु भाकर ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 35) हरियाणवी पहलवान वीरेंद्र सिंह को 2021 में किस पद्म अवार्ड के लिए चुना गया है ?

(A) पद्म विभूषण अवार्ड

(B) पद्म भूषण अवार्ड

(C) पद्मश्री अवार्ड

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : पद्मश्री अवार्ड


Q. 36) हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर कॉलेज विद्यार्थियों के लिए कितने लाख की पुरस्कार राशि वाली वार्षिक स्टार्ट अप प्रतियोगिता की शुरुआत की है ?

(A) 1 लाख

(B) 2 लाख

(C) 4 लाख

(D) 5 लाख

 

Answer : 5 लाख


Q. 37) FICCI पुरुष स्पोर्ट्स पर्सन अवॉर्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) बजरंग पूनिया

(B) योगेश्वर दत्त

(C) जितेंद्र चौहान

(D) विकाश कुमार

 

Answer : बजरंग पूनिया


Q. 38) हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर कौन बना था ?

(A) सिरसा सेक्टर 1

(B) बहादुरगढ़ सेक्टर 6

(C) रेवाड़ी सेक्टर 9

(D) सोहना सेक्टर 6

 

Answer : बहादुरगढ़ सेक्टर 6


Q. 39) हरियाणा के किस जिले में टीसुजुकी कंपनी प्लांट लगाने जा रही है ?

(A) अम्बाला

(B) झज्जर

(C) रेवाड़ी

(D) भिवानी

 

Answer : झज्जर


Q. 40) प्रथम चरण में हरियाणा के कितने तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जा रहा है ?

(A) 6

(B) 12

(C) 18

(D) 24

 

Answer : 18


First « Prev « (Page 4 of 15) » Next » Last