Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jind GK

Q. 41) दुबई में आयोजित तीसरी अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में हरियाणा के किस योग खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता ?

(A) जनकराज

(B) कृष्ण कुमार

(C) अशोक मलिक

(D) दिनकर

 

Answer : जनकराज


Q. 42) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पशुओं के लिए किस सेवा को शुरू किया है ?

(A) पशु कल्याण सेवा

(B) संजीवनी सेवा

(C) जीव सुरक्षा सेवा

(D) पशु जीवन सेवा

 

Answer : संजीवनी सेवा


Q. 43) वर्तमान में हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

(A) 15

(B) 22

(C) 30

(D) 44

 

Answer : 30


Q. 44) हरियाणा उर्दू अकादमी ने 32 साला स्थापना दिवस कब मनाया ?

(A) 16 सितम्बर

(B) 1 अक्तूबर

(C) 6 अक्तूबर

(D) 16 अक्तूबर

 

Answer : 6 अक्तूबर


Q. 45) यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है ?

(A) ममता खरब

(B) रानी रामपाल

(C) विकास राणा

(D) एम. सी. मैरिकोम

 

Answer : विकास राणा


Q. 46) हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कब से शुरू हुआ ?

(A) 9 अगस्त

(B) 17 अगस्त

(C) 7 सितंबर

(D) 13 सितंबर

 

Answer : 7 सितंबर


Q. 47) भीम अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरमेल का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है ?

(A) करनाल

(B) सोनीपत

(C) कैथल

(D) जींद

 

Answer : जींद


Q. 48) हरियाणा की पहली स्कीइंग खिलाड़ी बनने का गौरव किसे प्राप्त है ?

(A) प्रताप सिंह

(B) विजय शंकर शर्मा

(C) विकास राणा

(D) दीप्ती रानी

 

Answer : विकास राणा


Q. 49) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहाँ से पौधागिरी अभियान की शुरुआत की ?

(A) उकलाना

(B) नरवाना

(C) कलायत

(D) कौल

 

Answer : नरवाना


Q. 50) हरियाणा के किस बेटे को भाभा अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक के पद पर चुना गया है ?

(A) दीपक

(B) विकास वर्मा

(C) राकेश

(D) मनोहर लाल

 

Answer : दीपक


First « Prev « (Page 5 of 7) » Next » Last