Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Kaithal GK

Q. 11) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जजों ने पद की शपथ ग्रहण की ?

(A) 3

(B) 5

(C) 8

(D) 10

 

Answer : 10


Q. 12) हरियाणा सरकार ने फिट बुजुर्गों को सम्मानित करने के लिए कौन से अवार्ड की शुरुआत की है ?

(A) हमारे बुजुर्ग ऑफ द ईयर

(B) हरियाणवी बुड्ढ़े ऑफ द ईयर

(C) फिट सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर

(D) एवरग्रीन सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर

 

Answer : फिट सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर


Q. 13) हरियाणा में कार्य स्थल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक की मृत्यु पर सहायता राशि को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की गई है ?

(A) 3 लाख

(B) 3.5 लाख

(C) 4 लाख

(D) 5 लाख

 

Answer : 4 लाख


Q. 14) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जज बनाए गए है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 8

(D) 11

 

Answer : 11


Q. 15) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में महर्षि वाल्मीकि पर देश की पहली शोध पीठ बनेगी ?

(A) महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी

(B) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

(C) लुवास विश्वविद्यालय

(D) महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी

 

Answer : महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी


Q. 16) हरियाणा में ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के पहले चरण में कितने गांवों के जोहड़ों के कायाकल्प की योजना बनाई गई है ?

(A) 400

(B) 1400

(C) 2400

(D) 3400

 

Answer : 3400


Q. 17) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए किस बीज पोर्टल का शुभारम्भ किया ?

(A) लक्ष्य बीज पोर्टल

(B) उत्तम बीज पोर्टल

(C) धनवान बीज पोर्टल

(D) हरित बीज पोर्टल

 

Answer : उत्तम बीज पोर्टल


Q. 18) टोक्यो पैरालंपिक में हरविंद्र सिंह ने तीरंदाजी में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 19) हरियाणा के किस जिले के गांव हाबड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनाया गया है ?

(A) फतेहाबाद

(B) जींद

(C) झज्जर

(D) कैथल

 

Answer : कैथल


Q. 20) हरियाणा सरकार ने किस मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से भरने का निर्णय लिया है ?

(A) हरियाणा महिला शक्ति मिशन

(B) हरियाणा नारी शक्ति मिशन

(C) हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

(D) हरियाणा दुर्गा देवी मिशन

 

Answer : हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन


First « Prev « (Page 2 of 8) » Next » Last