Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Kaithal GK

Q. 31) भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर पौधारोपण की निगरानी के लिए किस नाम से मोबाइल ऐप लांच किया है ?

(A) हरित पथ

(B) निगरानी पथ

(C) देखरेख पथ

(D) सुगम पथ

 

Answer : हरित पथ


Q. 32) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कितने स्मार्ट प्ले-वे स्कूल खोलने का निर्णय लिया है ?

(A) 500

(B) 700

(C) 850

(D) 1000

 

Answer : 1000


Q. 33) हरियाणा का कौन सा गांव पहला ऐसा गांव होगा जिसमे तालाब के पानी से सिंचाई की जाएगी ?

(A) किरमारा

(B) कौल

(C) क्योड़क

(D) कंवारी

 

Answer : क्योड़क


Q. 34) हरियाणा के कितने खंडो में 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना शुरू की गई है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 8


Q. 35) वन स्टेट, वन गेम के तहत हरियाणा राज्य को कौन सा खेल दिया गया है ?

(A) कुश्ती

(B) कबबड़ी

(C) तीरंदाजी

(D) बॉक्सिंग

 

Answer : बॉक्सिंग


Q. 36) कोरोनवायरस के कारण हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स की पढाई के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लांच किया ?

(A) पढो हरियाणा

(B) संपर्क बैठक

(C) ऑनलाइन हरियाणा

(D) पढता हरियाणा

 

Answer : संपर्क बैठक


Q. 37) हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) राकेश नेहरा

(B) रणधीर सिंह गोलन

(C) रणजीत सिंह चौटाला

(D) किरण गोदारा

 

Answer : रणधीर सिंह गोलन


Q. 38) हरियाणा के कैथल जिले के किस गांव को बेस्ट विलेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?

(A) गांव मूंदड़ी

(B) गांव ड्योड खेड़ी

(C) गांव क्योड़क

(D) गांव जगदीशपुरा

 

Answer : गांव मूंदड़ी


Q. 39) किस हरियाणवी को द फॉक्स एशिया कांफ्रेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) डॉ. राकेश कुमार

(B) डॉ. महेश गुप्ता

(C) डॉ. बलराम

(D) डॉ. बलदेव कुमार

 

Answer : डॉ. बलदेव कुमार


Q. 40) हरियाणा सरकार ने विदेशों में रह रहे हरियाणवियों की समस्याओं के समाधान के लिए कौन सा नया विभाग बनाया है ?

(A) इम्मिग्रिशन विभाग

(B) विदेश सहकारिता विभाग

(C) विदेश हरियाणवी विभाग

(D) हरियाणवी सेवा विभाग

 

Answer : विदेश सहकारिता विभाग


First « Prev « (Page 4 of 8) » Next » Last