Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Kaithal GK

Q. 61) कैथल स्थित अंतरराष्ट्रीय फल्गु मेले 2018 का आयोजन कब से शुरू हुआ है ?

(A) 15 सितंबर

(B) 20 सितंबर

(C) 25 सितंबर

(D) 29 सितंबर

 

Answer : 25 सितंबर


Q. 62) हरियाणा में ग्यारह रुद्री शिव मंदिर किस जिले में स्थित है ?

(A) सिरसा

(B) कैथल

(C) पलवल

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : कैथल


Q. 63) महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल का वाइस चांसलर किसे नियुक्त किया गया ?

(A) डॉ. ओम प्रकाश पहल

(B) डॉ. ओपी कालड़ा

(C) डॉ. श्रीयांस द्विवेदी

(D) डॉ. विजय कुमार

 

Answer : डॉ. श्रीयांस द्विवेदी


Q. 64) हरियाणा के किस जिले में देश का 15 वां संस्कृत विश्वविद्यालय आरम्भ हो रहा है ?

(A) सिरसा

(B) कैथल

(C) पलवल

(D) जींद

 

Answer : कैथल


Q. 65) हरियाणा सरकार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर किस नदी सफाई की परियोजना पर काम करेगी ?

(A) यमुना नदी

(B) कृष्णा नदी

(C) घग्घर नदी

(D) रावी नदी

 

Answer : घग्घर


Q. 66) हरियाणा में पोषण अभियान के दूसरे चरण में कितने जिलों को कवर किया गया है ?

(A) 5

(B) 10

(C) 13

(D) 15

 

Answer : 10


Q. 67) प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में पत्रकारों की सुविधा के लिए 10-10 लाख रूपए की लागत से कौन से सेंटर खोले गए है ?

(A) वन स्टॉप सेंटर

(B) मीडिया सेंटर

(C) सलाहकर कक्ष

(D) न्यजू कक्ष

 

Answer : मीडिया सेंटर


Q. 68) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम, 2017 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इसमें परिवर्तन करके क्या नाम दिया गया है ?

(A) हरियाणा ग्रामीण एम्प्लॉयमेंट स्कीम, 2018

(B) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018

(C) हरियाणा रोजगार प्रस्ताव

(D) हरियाणा आहार मिशन

 

Answer : हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018


Q. 69) हरियाणा सरकार ने कब से सभी विभागों में ऑनलाइन ट्रान्सफर शुरू की ?

(A) 1 मार्च 2018 से

(B) 1 अप्रैल 2018 से

(C) 1 मई 2018 से

(D) 1 जून 2018 से

 

Answer : 1 अप्रैल 2018 से


Q. 70) हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कौन है ?

(A) शत्रुजीत कपूर

(B) भारत भूषण भारती

(C) शेखर गुरेरा

(D) अशोक खेमका

 

Answer : शत्रुजीत कपूर


First « Prev « (Page 7 of 8) » Next » Last