Q. 21) हरियाणा के किस गांव से हिमालय में पाया जाने वाला महाभारत कालीन रेत और क्रिस्टल मिला हैं ?
(A) मंगाली
(B) स्याहडवा
(C) बोहली
(D) बापैती
Answer : बोहली
Q. 22) हरियाणा के किस शहर में मशहूर चैत्र चौदस मेला लगता है ?
(A) पिहोवा
(B) सफीदों
(C) कौल
(D) जगाधरी
Answer : पिहोवा
Q. 23) हरियाणा का कौन सा स्वास्थ्य केंद्र देश का पहला रि-सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला स्वास्थ्य केंद्र बन गया है ?
(A) गुंजार
(B) कृष्णा नगर गामड़ी
(C) न्योली खुर्द
(D) सातरोड कलां
Answer : कृष्णा नगर गामड़ी
Q. 24) विशेष साहित्य साधना सम्मान 2021 के लिए किसे चुना गया है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र बडग़ूजर
(B) डॉ. जयगवान गोयल
(C) डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा
(D) डॉ. धोलिया धायल
Answer : डॉ. जयगवान गोयल
Q. 25) विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
(B) उकलाना
(C) हांसी
(D) रादौर
Q. 26) हरियाणा की पहली ऐसी जेल, जहां बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 27) किस हरियाणवी को साहित्य और रिसर्च में योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) मुकुल जोशी
(B) अमित सैनी
(C) रघुवेंद्र तंवर
(D) संदीप सिंह
Answer : रघुवेंद्र तंवर
Q. 28) हरियाणा में सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के तहत कितनी नई योजनाए स्वीकृत की गई है ?
(A) 120
(B) 220
(C) 320
(D) 420
Answer : 320
Q. 29) किस जिले के ज्योतिसर में 2 एकड़ भूमि पर महाभारत थीम पर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है ?
(A) कैथल
(B) अम्बाला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) यमुनानगर
Q. 30) हरियाणा के किस जिले की जेल में पहला पेट्रोल और सीएनजी पंप लगाया जा रहा है ?
(A) पंचकूला
(B) पलवल
(D) गुरुग्राम
First « Prev « (Page 3 of 18) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map