Q. 1) प्रधानमंत्री ने हकेंवि महेंद्रगढ़ की कितनी परियोजनाओं को लांच किया ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 4
Q. 2) किस हरियाणवी की फिल्म 'गांधी एंड कंपनी' को राष्ट्रपति ने बेस्ट चिल्ड्रन मूवी का अवॉर्ड प्रदान किया ?
(A) दीपक जागलान
(B) करतार सिंह गिल
(C) अशोक यादव
(D) मनीष सैनी
Answer : मनीष सैनी
Q. 3) महेंद्रगढ़ के किस पर्वतारोही ने किलीमंजारो पर तिरंगा फहराया ?
(A) कृष्ण खुराना
(B) देवेन्द्र यादव
(C) सर राव विजय
(D) जगमीत सिंह
Answer : कृष्ण खुराना
Q. 4) चिरायु योजना के तहत हरियाणा में कितनी दुर्लभ बीमारियों का इलाज होता है ?
(A) 22
(B) 33
(C) 44
(D) 55
Answer : 55
Q. 5) किस हरियाणवी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गिद्ध' ने जापान में आयोजित एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन-2023 में 3 ग्लोबल अवार्ड जीते है ?
(A) मनीष सैनी
(B) गौरव आहूजा
(C) नरेश शंकर
(D) रामनरेश अवतार
Q. 6) हरियाणा के किन शहरों में महिला आश्रम स्थापित किए जाएंगे ?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(C) नारनौल
(D) रेवाड़ी, सिरसा और नारनौल
Answer : रेवाड़ी, सिरसा और नारनौल
Q. 7) किस विश्वविद्यालय की टीम किशोरियों में विटामिन-डी की समस्या का समाधान खोजेगी ?
(A) लुवास विश्वविद्यालय
(B) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
Answer : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
Q. 8) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भूकंप निगरानी प्रणाली स्थापित की गई ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(C) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
Q. 9) एचएयू के किस कृषि विज्ञान केंद्र को देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है ?
(A) बहल
(B) सफीदों
(C) महेंद्रगढ़
(D) हिसार
Answer : महेंद्रगढ़
Q. 10) नीट यूजी 2022 परीक्षा में देश में किसने टॉप किया ?
(A) सोनिया डारा
(B) तनिष्का यादव
(C) अंजली गुप्ता
(D) सुमिता रानी
Answer : तनिष्का यादव
First « Prev « (Page 1 of 8) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map