Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Mahendragarh GK

Q. 51) हरियाणा में साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने कहां पर स्काइडाइविंग एयरो खेल शुरू किया है ?

(A) नारनौल

(B) हिसार

(C) पंचकूला

(D) गुरुग्राम

 

Answer : नारनौल


Q. 52) विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरियाणा के किस जिले में 12 नवम्बर को पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया था ?

(A) अम्बाला

(B) सिरसा

(C) पलवल

(D) महेन्द्रगढ़

 

Answer : महेन्द्रगढ़


Q. 53) अब तक हरियाणा के कितने जिलों में वन स्टॉप केंद्र सखी की स्थापना की गई है ?

(A) 12

(B) 16

(C) 19

(D) 22

 

Answer : 22


Q. 54) इस्माईलाबाद से नारनौल तक 230 किलोमीटर लम्बा कितनी लेन का हाईवे बनाया जा रहा है ?

(A) 4 लेन

(B) 6 लेन

(C) 8 लेन

(D) 10 लेन

 

Answer : 8 लेन


Q. 55) सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?

(A) संत गरीबदास

(B) संत दादूदयाल

(C) संत वीरभान

(D) संत रामलाल

 

Answer : संत वीरभान


Q. 56) 18वें एशियाई गेम्स में सॉफ्ट टेनिस खेल में भारतीय टीम की कप्तानी किस हरियाणवी खिलाडी ने की ?

(A) अजमेर सिंह

(B) कृष्ण कुमार

(C) जितेंद्र महलड़ा

(D) विजय वर्मा

 

Answer : जितेंद्र महलड़ा


Q. 57) हरियाणा में आर्ट एंड कल्चर विभाग किसके पास है ?

(A) नरबीर सिंह

(B) रामबिलास शर्मा

(C) अनिल विज

(D) कविता शर्मा

 

Answer : रामबिलास शर्मा


Q. 58) किसे मिसेज इंडिया हरियाणा का खिताब मिला है ?

(A) लतिका शर्मा

(B) अन्नपूर्णा शर्मा

(C) सपना चौधरी

(D) कविता दलाल

 

Answer : अन्नपूर्णा शर्मा


Q. 59) हरियाणा प्रदेश में कुरूक्षेत्र से लेकर नारनौल तक कितने किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जा रहा है ?

(A) 30 किलोमीटर

(B) 130 किलोमीटर

(C) 230 किलोमीटर

(D) 330 किलोमीटर

 

Answer : 230 किलोमीटर


Q. 60) हरियाणा में योग का ब्रांड एम्बेसडर कौन है ?

(A) आचार्य बालकृष्ण

(B) स्वामी रामदेव

(C) स्वामी दयानंद

(D) ललित आर्य

 

Answer : स्वामी रामदेव


First « Prev « (Page 6 of 8) » Next » Last