Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Mahendragarh GK

Q. 61) केंद्र सरकार ने हरियाणा में कहाँ पर फ्रेट विलेज (इंटिग्रेटेड मल्‍टी मॉडल लॉजिस्टिक हब) बनाने को मंजूरी दी गई है ?

(A) कलायत

(B) कलेसर

(C) नया गॉव

(D) नांगल चौधरी

 

Answer : नांगल चौधरी


Q. 62) हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्वास्थ्य देखभाल वर्कर्स अधिनियम 2004 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए किस बोर्ड का गठन किया है ?

(A) स्वास्थ्य मिशन 2018

(B) हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड

(C) जिला निगरानी कमेटी

(D) जिला विकास बोर्ड

 

Answer : हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड


Q. 63) टी.बी. रोगियों को इलाज के लिए हर महीने 500 रूपए की योजना कब से शुरू हुई है ?

(A) 1 फरवरी 2018 से

(B) 1 मार्च 2018 से

(C) 1 अप्रैल 2018 से

(D) 1 मई 2018 से

 

Answer : 1 अप्रैल 2018 से


Q. 64) हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

 

Answer : हरियाणा


Q. 65) प्रदेश में 100 नंबर पर आने वाली फेक कॉल्स से पुलिस ने छुटकारा पाने के लिए कौन सा सिस्टम आपनाया है ?

(A) इंटेलिजेंट वॉयस रिस्पांस सिस्टम

(B) तुरंत जवाब सिस्टम

(C) इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम


Q. 66) लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय हिसार के क्षेत्रीय पशु चिकित्सा,रोग निदान एवं विस्तार केंद्र के निर्माण 18 करोड़ रूपए में कहाँ पर किया जा रहा है ?

(A) करनाल

(B) जींद

(C) महेंद्रगढ़

(D) गुरुग्राम

 

Answer : महेंद्रगढ़


Q. 67) बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सतीश कौशिक किस जिले से सम्बंधित है ?

(A) महेन्द्रगढ़

(B) रेवाड़ी

(C) जींद

(D) अम्बाला

 

Answer : महेन्द्रगढ़


Q. 68) हरियाणा सरकार ने सरसों को कितने रुपयों के न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदने की घोषणा की है ?

(A) 2000 रुपये प्रति क्विंटल

(B) 3000 रुपये प्रति क्विंटल

(C) 4000 रुपये प्रति क्विंटल

(D) 5000 रुपये प्रति क्विंटल

 

Answer : 4000 रुपये प्रति क्विंटल


Q. 69) प्रदेश में पेंशनधारकों के लिए कितने जिलों में खंड स्तर पर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय खोले जा रहे है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 9

 

Answer : 7


Q. 70) संसदीय मामलों, शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग के मंत्री राम बिलास शर्मा किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) अटेली

(B) महेंद्रगढ़

(C) रतिया

(D) उकलाना

 

Answer : महेंद्रगढ़


First « Prev « (Page 7 of 8) » Next » Last