Q. 1) हरियाणा सरकार ने सरकारी सेवाओं की जानकारी और सुविधाओं के लिए कौन सी एप शुरू की है ?
(A) जन सहायक हेल्प मी एप
(B) जन जागरूक एप
(C) सहायता आपके द्वार एप
(D) हर घर जानकारी एप
Answer : जन सहायक हेल्प मी एप
Q. 2) हरियाणा के किस जिले के छपेड़ा गांव में एचएयू का नया कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाएगा ?
(A) नूंह
(B) झज्जर
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
Answer : नूंह
Q. 3) डेल्टा रैंकिंग में देश के 112 आकांक्षी जिलों की सूची में नूंह किस स्थान पर रहा है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : दूसरे
Q. 4) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहां से 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया ?
(A) डबवाली
(B) कलानौर
(C) फिरोजपुर झिरका
(D) रादौर
Answer : फिरोजपुर झिरका
Q. 5) हरियाणा का पहला व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर किस राज्य में शुरू किया गया है ?
(B) जींद
(C) रोहतक
(D) चरखी दादरी
Q. 6) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की 20वीं जेल बनाई गई है ?
(A) पानीपत
(B) चरखी दादरी
(C) नूंह
(D) सिरसा
Q. 7) देश के 112 आंकाक्षी जिलों में हरियाणा का कौन सा एकमात्र जिला चुना गया ?
(A) जींद
(B) पलवल
(D) गुरुग्राम
Q. 8) हरियाणा में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र बनाने के उद्देश्य से कौन सी योजना शुरू की गई है ?
(A) हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021
(B) हरियाणा ग्राम विकास योजना-2021
(C) हरियाणा जन उत्थान योजना-2021
(D) हरियाणा पंच परमेश्वर योजना-2021
Answer : हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021
Q. 9) हरियाणा में कब तक स्वामित्व योजना को पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 15 अगस्त
(B) 23 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) 15 सितम्बर
Answer : 15 सितम्बर
Q. 10) हरियाणा में वर्ष 2021 में कितनी योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित करने का लक्ष्य है ?
(A) 500
(B) 700
(C) 900
(D) 1000
Answer : 1000
First « Prev « (Page 1 of 6) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map