Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Nuh GK

Q. 11) हरियाणा के किस जिले के सलाहेड़ी में गवर्नमेंट महिला कॉलेज का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन,सलाहेड़ी किया गया है ?

(A) पलवल

(B) जींद

(C) रोहतक

(D) नूंह

 

Answer : नूंह


Q. 12) हरियाणा में बीपीएल श्रेणी के तहत लाभार्थी के रूप में पात्रता के लिए पारिवारिक आय की सीमा बढ़ाकर कितने रुपये वार्षिक की गई है ?

(A) एक लाख 40 हजार रुपये

(B) एक लाख 50 हजार रुपये

(C) एक लाख 70 हजार रुपये

(D) एक लाख 80 हजार रुपये

 

Answer : एक लाख 80 हजार रुपये


Q. 13) हरियाणा के स्कूलों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कितने आयुष सहायकों के पदों को मंजूरी दी गई है ?

(A) 500

(B) 700

(C) 900

(D) 1000

 

Answer : 1000


Q. 14) किस हरियाणवी को विश्व बैंक में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?

(A) पी. सी. मेहता

(B) राजेश खुल्लर

(C) गुरुदेव सिंह

(D) अर्जुन कुमार

 

Answer : राजेश खुल्लर


Q. 15) हरियाणा के उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों में पढऩे की आदत विकसित करने के लिए किस नाम से अभियान शुरू किया गया है ?

(A) पढो हरियाणा बढ़ो हरियाणा

(B) मेरी पढाई अभियान

(C) रीडिंग मिशन-हरियाणा

(D) जन शिक्षा अभियान

 

Answer : रीडिंग मिशन-हरियाणा


Q. 16) अनाथालय में रह रहे निराश्रित बच्चों को हर महीने कितने रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी ?

(A) 1000 रुपए

(B) 1400 रुपए

(C) 1800 रुपए

(D) 2200 रुपए

 

Answer : 1400 रुपए


Q. 17) हरियाणा सरकार ने किस वर्ष तक राज्य के सभी लोगों को घर मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है ?

(A) 2022

(B) 2025

(C) 2026

(D) 2028

 

Answer : 2022


Q. 18) भारत सरकार द्वारा दिए गये 8 करोड़ गैस कनेक्शनों में से हरियाणा को कितने मिले ?

(A) 2 लाख

(B) 4 लाख

(C) 5 लाख

(D) 7 लाख

 

Answer : 7 लाख


Q. 19) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती ?

(A) 28

(B) 31

(C) 34

(D) 40

 

Answer : 31


Q. 20) देश के किस वक्फ बोर्ड ने सबसे अधिक संख्या में वक्फ संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग की है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) केरल

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


First « Prev « (Page 2 of 6) » Next » Last