Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Nuh GK

Q. 21) 'मलेरिया मुक्त मेवात' अभियान का शुभारम्भ किसने किया ?

(A) मनोहर लाल खट्टर

(B) कैप्टन अभिमन्यु

(C) अनिल विज

(D) रामविलास शर्मा

 

Answer : अनिल विज


Q. 22) हरियाणा के किस जिले की सामिया आरजू ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से निकाह किया ?

(A) पलवल

(B) जींद

(C) सिरसा

(D) नूह

 

Answer : नूह


Q. 23) हरियाणा में 7वीं आर्थिक गणना का काम भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा करवाया जा रहा है ?

(A) वित मंत्रालय

(B) आर्थिक सर्वेक्षण मंत्रालय

(C) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

(D) केन्द्रीय जलवायु मंत्रालय

 

Answer : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय


Q. 24) हरियाणा का एकमात्र राजकीय आईएसओ सर्टिफाइड स्कूल कौन सा है ?

(A) राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेरी जालब

(B) राजकीय माध्यमिक विद्यालय उकलाना

(C) राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां

(D) राजकीय माध्यमिक विद्यालय उचाना

 

Answer : राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां


Q. 25) संस्कृत की लेक्चरर बनने वाली मेवात क्षेत्र की पहली मुस्लिम महिला कौन बनी है ?

(A) रजिया मुराद

(B) शबनम बानो

(C) सकिला अहमद

(D) मलिका खान

 

Answer : शबनम बानो


Q. 26) कौन हरियाणवी इंडियन आइडल सीजन-10 के विजेता बने है ?

(A) अंकुर शर्मा

(B) सलमान अली

(C) विजय मलिक

(D) दीपक लाठर

 

Answer : सलमान अली


Q. 27) हरियाणा में शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों को पुलिस-पब्लिक स्कूलों में किस कक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी ?

(A) 5वीं कक्षा

(B) 8वीं कक्षा

(C) 10वीं कक्षा

(D) 12वीं कक्षा

 

Answer : 12वीं कक्षा


Q. 28) हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग कितने गांवों में गौरव-पट्ट लगाए जा रहे है ?

(A) 1500

(B) 2833

(C) 5490

(D) 6500

 

Answer : 6500


Q. 29) हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर कौन है ?

(A) डॉ चित्रा लेखी

(B) डॉ महेश चौधरी

(C) डॉ नरेंद्र कुमार उपमन्यु

(D) डॉ राजीव दीक्षित

 

Answer : डॉ नरेंद्र कुमार उपमन्यु


Q. 30) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा में कहां पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स की नई बटालियन को मंज़ूरी प्रदान की है ?

(A) पलवल

(B) नुह

(C) टोहाना

(D) महेन्द्रगढ़

 

Answer : नुह


First « Prev « (Page 3 of 6) » Next » Last