Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Nuh GK

Q. 41) प्रदेश सरकार मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नया सॉफ्टवेयर कब से लागु किया है ?

(A) 1 अप्रैल से

(B) 11 अप्रैल से

(C) 21 अप्रैल से

(D) 1 मई से

 

Answer : 1 अप्रैल से


Q. 42) हरियाणा में 'प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना सौभाग्य' का शुभारम्भ कहाँ से हुआ है ?

(A) पलवल

(B) नूंह

(C) नारनौद

(D) रोहतक

 

Answer : नूंह


Q. 43) हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव कौन है ?

(A) राज शेखर वुंदरू

(B) कमल कान्त राय

(C) अनामिका जैन

(D) कुमारी दीप्ती

 

Answer : राज शेखर वुंदरू


Q. 44) हरियाणा उर्दू अकादमी डायरेक्टर कौन बने है ?

(A) नरेंद्र कुमार उपमन्यू

(B) जानकी प्रसाद

(C) देवन बाबु

(D) अहमद बक्श

 

Answer : नरेंद्र कुमार उपमन्यू


Q. 45) राज्य के स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए कौनसा प्रोजेक्ट लांच किया है ?

(A) प्रोजेक्ट जिंदगी

(B) प्रोजेक्ट उत्साह

(C) नई मंजिल

(D) अपना सफ़र

 

Answer : प्रोजेक्ट जिंदगी


Q. 46) देशभर में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग कौन सा नया सिस्टम लागु कर रहा है ?

(A) मिलावटी जाँच तंत्र

(B) शुद्ध आहार

(C) फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन सिस्टम

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन सिस्टम


Q. 47) हरियाणा सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए दी जा रही सहायता राशि में कितनी बढ़ोतरी की है ?

(A) 20 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत

(D) 60 प्रतिशत

 

Answer : 50 प्रतिशत


Q. 48) 20 मार्च को राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने हरियाणा राजभवन में कितने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया ?

(A) 142

(B) 205

(C) 172

(D) 252

 

Answer : 172


Q. 49) हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कौन सी नीति तैयार की है ?

(A) अध्यापक सुरक्षा नीति

(B) विद्यार्थी सुरक्षा नीति

(C) विद्यालय सुरक्षा नीति

(D) जन सुरक्षा नीति

 

Answer : विद्यालय सुरक्षा नीति


Q. 50) हरियाणा के किन स्कूलों में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोली जा रही है ?

(A) राजकीय प्राथमिक स्कूलों में

(B) राजकीय सेकंडरी स्कूलों में

(C) राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में

(D) इन सभी में

 

Answer : राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में


First « Prev « (Page 5 of 6) » Next » Last