Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Palwal GK

Q. 11) भूमि सुधार एवं विकास निगम का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) जगदीश नय्यर

(B) मुकेश गौड़

(C) कैप्टन अभिमन्यु

(D) करण हुड्डा

 

Answer : जगदीश नय्यर


Q. 12) हरियाणा सरकार की किन जिलों के बीच केएमपी एक्सप्रैस हाईवे के साथ साथ ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाईन बिछाने की योजना है ?

(A) गुरुग्राम से रोहतक

(B) सोनीपत से रोहतक

(C) पलवल से जींद

(D) पलवल से सोनीपत

 

Answer : पलवल से सोनीपत


Q. 13) हरियाणा सरकार कितने आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने जा रही है ?

(A) 235

(B) 491

(C) 633

(D) 751

 

Answer : 491


Q. 14) हरियाणा में सराहनीय कार्य करने वाली महिला पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद सदस्या को उपहार स्वरूप कौन सा साधन देने की घोषणा की गई है ?

(A) साइकिल

(B) स्कूटी

(C) मोटरसाइकिल

(D) कार

 

Answer : स्कूटी


Q. 15) हरियाणा के किस जिले की पूनम चौहान वायुसेना में फ़्लाइंग अफसर बनी है ?

(A) गुरुग्राम

(B) पलवल

(C) महेंद्रगढ़

(D) करनाल

 

Answer : पलवल


Q. 16) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में जर्मन भाषा सिखाने के लिए कोर्स शुरू किया गया है ?

(A) लुवास यूनिवर्सिटी

(B) अंजल्थली यूनिवर्सिटी

(C) श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी

(D) राई यूनिवर्सिटी

 

Answer : श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी


Q. 17) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने कितनी सीटें जीती ?

(A) 34

(B) 40

(C) 44

(D) 47

 

Answer : 40


Q. 18) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने है ?

(A) जस्टिस रवि शंकर झा

(B) जस्टिस रामानुज

(C) जस्टिस कृष्ण मुरारी

(D) जस्टिस अशोक मेहता

 

Answer : जस्टिस रवि शंकर झा


Q. 19) हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मानदेय 3500 से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है ?

(A) 4500 रुपये

(B) 6000 रुपये

(C) 6500 रुपये

(D) 7000 रुपये

 

Answer : 7000 रुपये


Q. 20) हरियाणा में सितम्बर 2019 तक लगभग किनते आंगनबाड़ी केंद्र हैं ?

(A) 15911

(B) 19922

(C) 23969

(D) 25962

 

Answer : 25962


First « Prev « (Page 2 of 6) » Next » Last