Q. 21) राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान 2015 से किसे सम्मानित किया ?
(A) शिवनारायण शास्त्री
(B) राकेश कालरा
(C) महेश मलिक
(D) कांता रानी
Answer : शिवनारायण शास्त्री
Q. 22) हरियाणा में बीपीएल लाभार्थी के लिए पारिवारिक आय सीमा बढाकर कितनी कर दी गई है ?
(A) 11000
(B) 15000
(C) 18000
(D) 20000
Answer : 15000
Q. 23) हरियाणा सरकार ने कितने स्कूलों से विज्ञान संकाय बंद करने का फैसला किया है ?
(A) 229
(B) 329
(C) 429
(D) 529
Answer : 429
Q. 24) हरियाणा सरकार ने पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?
(A) 500 रुपये
(B) 1000 रुपये
(C) 1500 रुपये
(D) 2000 रुपये
Answer : 1500 रुपये
Q. 25) केंद्र सरकार ने किस योजना की कियान्वयन में अव्वल रहने पर हरियाणा सरकार को प्रशंसा पत्र दिया है ?
(A) एक भारत श्रेष्ठ भारत
(B) स्वच्छ भारत मिशन
(C) आयुष्मान भारत
(D) मेरा भारत महान
Answer : आयुष्मान भारत
Q. 26) नीति आयोग की हेल्थ रैंकिंग में स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) 5वें
(B) 9वें
(C) 12वां
(D) 15वां
Answer : 12वां
Q. 27) हरियाणा के किस जिले के जाबांज आशीष तंवर भारतीय सेना के विमान AN32 हादसे में शहीद हो गए ?
(A) रेवाड़ी
(B) पलवल
(C) करनाल
(D) सोनीपत
Answer : पलवल
Q. 28) हरियाणा में मई 2019 तक कितने महिला थाने है ?
(A) 12
(B) 21
(C) 28
(D) 32
Answer : 32
Q. 29) हरियाणा में वर्ष 2018 में कितने पौधे रोपित किए गए ?
(A) 80 लाख
(B) 98 लाख
(C) 1.30 करोड़
(D) 1.45 करोड़
Answer : 1.30 करोड़
Q. 30) हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) मोहन सिंह
(B) संजीव राजपूत
(C) सुभाष चंद्र कत्याल
(D) दारा सिंह
Answer : सुभाष चंद्र कत्याल
First « Prev « (Page 3 of 6) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map