Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Palwal GK

Q. 31) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले के दुधौला में बनी श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया ?

(A) महेन्द्रगढ़

(B) नूंह

(C) पलवल

(D) रेवाड़ी

 

Answer : पलवल


Q. 32) हरियाणा में अंतोदय सरल केन्द्र पर लोगों को 35 से अधिक विभागों से संबंधित कितनी नागरिक सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जा रही है ?

(A) 129

(B) 205

(C) 315

(D) 425

 

Answer : 425


Q. 33) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस गांव में बनने वाली श्री विश्वकर्मा कौशल युनिवर्सिटी की आधारशिला रखी ?

(A) दुधौला

(B) सुल्तानपुर

(C) मंगाली

(D) लुदास

 

Answer : दुधौला


Q. 34) हरियाणा प्रदेश का कौन सा गांव 1000 लडकों के मुकाबले 1391 लड़कियों के लिंग अनुपात के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है ?

(A) इस्माइलपुर गांव

(B) कौडल गांव

(C) हरिता गांव

(D) बालक गांव

 

Answer : कौडल गांव


Q. 35) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला को निखारने के लिए कोर्स शुरू किया जा रहा है ?

(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय

(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय

(C) एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय

(D) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

 

Answer : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय


Q. 36) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बसाए जाने वाला नया हरियाणा किस नाम से जाना जाएगा ?

(A) नया शहर

(B) नया हरियाणा

(C) पंचग्राम

(D) पंचशिर

 

Answer : पंचग्राम


Q. 37) पलवल स्थित हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का नाम अब बदलकर क्या किया जा रहा है ?

(A) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा

(B) हरियाणा कौशल विश्वविद्यालय

(C) कला विश्वविद्यालय हरियाणा

(D) नव कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा

 

Answer : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा


Q. 38) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब कितनी आपदाओं से होने वाले नुकसान का क्लेम किसानों को मिलेगा ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 10

 

Answer : 6


Q. 39) हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष किन्हें बनाया गया है ?

(A) आलोक मिश्र

(B) हामिद हमिस

(C) मेहर चंद गहलोत

(D) विजयशंकर दास

 

Answer : मेहर चंद गहलोत


Q. 40) हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने 7 स्टार इंदरधनुष योजना के तहत 5 और 6 स्टार हासिल करने वाली कितनी पंचायतों को सम्मानित किया ?

(A) 3

(B) 7

(C) 11

(D) 50

 

Answer : 7


First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last