Q. 1) विश्व कबड्डी दिवस के अवसर पर हरियाणा के किस जिले में भारत ने 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?
(A) पंचकूला
(B) गुरुग्राम
(C) हिसार
(D) पलवल
Answer : पंचकूला
Q. 2) 5वां अखिल भारतीय चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल हरियाणा में कहां आयोजित किया गया ?
(B) करनाल
(C) सिरसा
Q. 3) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का पहला संस्कृत महाविद्यालय बनाया जा रहा है ?
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) नुहं
Q. 4) हरियाणा की पहली टीबी मुक्त पंचायत किसे घोषित किया गया है ?
(A) नंगथला
(B) मंगाली झारा
(C) थाने की सैर
(D) कौथ कलां
Answer : थाने की सैर
Q. 5) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा में कितने पीएम श्री स्कूलों का लोकार्पण किया ?
(A) 98
(B) 112
(C) 124
(D) 138
Answer : 124
Q. 6) हरियाणा में पुलिस शहीदी दिवस कब मनाया गया ?
(A) 1 अक्टूबर
(B) 11 अक्टूबर
(C) 21 अक्टूबर
(D) 31 अक्टूबर
Answer : 21 अक्टूबर
Q. 7) हरियाणा के किन दो जिलों में पंजीरी प्लांट के लिए निफ्टेम के साथ एमओयू किया गया है ?
(A) सिरसा और फतेहाबाद
(B) जींद और रोहतक
(C) पंचकूला और कैथल
(D) हिसार और भिवानी
Answer : पंचकूला और कैथल
Q. 8) हरियाणा में किस ट्रैक पर विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है ?
(A) पलवल-फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी-महेंद्रगढ़
(C) कालका-शिमला
(D) सिरसा-रनिया
Answer : कालका-शिमला
Q. 9) कौन भारतीय जैवलिन थ्रो वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 बन गए है ?
(A) दीपक यादव
(B) तनवीर सिंह
(C) नीरज चोपड़ा
(D) संदीप धायल
Answer : नीरज चोपड़ा
Q. 10) हरियाणा में एचकेआरएनएल एंटरप्राइजेज पोर्टल किसने लांच किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) रणबीर गंगवा
Answer : मनोहर लाल
First « Prev « (Page 1 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map