Q. 171) भारत में पहली बार इंटरनेशनल बॉक्सिंग नाइट का आयोजन कहाँ पर किया गया ?
(A) चंडीगढ़
(B) अमृतसर
(C) पंचकूला
(D) झाँसी
Answer : पंचकूला
Q. 172) प्रदेश के पहले 'स्टार्टअॅप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलेंस' को कहाँ पर खोला गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) कैथल
(D) रेवाड़ी
Q. 173) माता मनसा देवी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) सिरसा
(D) पंचकूला
Q. 174) हरियाणा सरकार किस राज्य के साथ पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग पर बढ़ावा दे रही है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Answer : उत्तर प्रदेश
Q. 175) हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) पंचकुला
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) अम्बाला
Answer : पंचकुला
Q. 176) हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने भारतीय ग्रामीण महिला संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है ?
(A) कविता जैन
(B) लतिका शर्मा
(C) कमला कुंडू
(D) रौशनी रानी
Answer : लतिका शर्मा
Q. 177) हरियाणा के किस मन्दिर परिसर में लिफ्ट और सौर ऊर्जा स्त्रोत का उद्घाटन किया गया ?
(A) माता शीतला देवी परिसर
(B) माता मनसा देवी परिसर
(C) माता काली देवी परिसर
(D) माता दुर्गा देवी परिसर
Answer : माता मनसा देवी परिसर
Q. 178) प्रदेश में माता मनसा देवी का मंदिर कहाँ पर है ?
(A) पंचकूला
(B) हिसार
(D) महेन्द्रगढ़
Q. 179) हरियाणा सरकार से किसके डाटा को रिकवर करने के लिए बिटकॉइन में 1 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है ?
(A) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
(B) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
(C) पश्चिम हरियाणा बिजली वितरण निगम
(D) पूर्व हरियाणा बिजली वितरण निगम
Answer : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
Q. 180) हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन के तहत बीज एवं पौधरोपण के लिए योजना बनाने और देख-रेख करने के लिए किस कमेटी का गठन किया है ?
(A) निगरानी कमेटी
(B) सुधार कमेटी
(C) योजना आयोग
(D) बीज मिशन कमेटी
Answer : बीज मिशन कमेटी
First « Prev « (Page 18 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map