Q. 181) 18वीं राष्ट्रीय पैरालिम्पिक एथलैटिक्स चैंपियशिप 2018 कहाँ पर आयोजित हई ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) पंचकूला
(D) गुरुग्राम
Answer : पंचकूला
Q. 182) सारस मेला पंचकूला के सेक्टर-5 में कब से शुरू हुआ है ?
(A) 22 फरवरी 2018
(B) 22 मार्च 2018
(C) 22 जनवरी 2018
(D) 21 फरवरी 2018
Answer : 22 फरवरी 2018
Q. 183) आरोग्यम नामक बाइक एम्बुलेंस सेवा हरियाणा में कहाँ पर दी जा रही है ?
(A) रेवाड़ी
(B) करनाल
(C) पंचकुला
(D) पलवल
Answer : पंचकुला
Q. 184) पंचकुला के किस स्टेडियम में तीन दिवसीय स्टेट लेवल योग कैम्प चला ?
(A) मोरनी स्टेडियम
(B) ताऊ देवीलाल स्टेडियम
(C) राज्य खेल स्टेडियम
(D) क्रिकेट स्टेडियम
Answer : ताऊ देवीलाल स्टेडियम
Q. 185) हरियाणा का पहला हर्बल फोरेस्ट कहाँ पर है ?
(A) कलेसर
(B) कलायत
(C) मोरनी
(D) सफीदों
Answer : मोरनी
Q. 186) पंचकुला में संस्कृत कॉलेज कहाँ पर बनेगा ?
(A) मोरनी हिल्स पर
(B) श्रीमाता मनसा देवी परिसर में
(C) सेक्टर-5 में
(D) सेक्टर-10 में
Answer : श्रीमाता मनसा देवी परिसर में
Q. 187) हरियाणा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कहा पर खोला गया है ?
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) पंचकूला
Q. 188) हरियाणा सरकार एवं पतंजलि अनुसंधान संस्थान किस क्षेत्र को विश्व जड़ी-बूटी उद्यान के रूप में विकसित करेगी ?
(A) अरावली पहाड़िया
(B) मोरनी हिल्स
(C) कलेसर पार्क
(D) सुखना लेक
Answer : मोरनी हिल्स
Q. 189) हरियाणा की पहली सेब मंडी हरियाणा में कहा पर खुली है ?
(A) गुरुग्राम
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
Q. 190) हरियाणा का पहला जिला कौनसा है जिसके सभी गाँव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है ?
(B) फरीदाबाद
(D) रोहतक
First « Prev « (Page 19 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map