Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Panchkula GK

Q. 11) हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल महीने में कौन सा अभियान चलाया गया ?

(A) आपरेशन स्माईल

(B) आपरेशन तूफान

(C) आपरेशन शक्ति

(D) आपरेशन अहंकार

 

Answer : आपरेशन स्माईल


Q. 12) हरियाणा के किस जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोवन क्षेत्र योजना की शुरुआत की गई है ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) चरखी दादरी

(D) पंचकूला

 

Answer : पंचकूला


Q. 13) हरियाणा के किस जिले में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान बनाया जा रहा है ?

(A) पंचकूला

(B) करनाल

(C) फतेहाबाद

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : पंचकूला


Q. 14) किस जिले में स्थापित ऑक्सीवन का नाम पंडित जसराज ऑक्सीवन रखने की घोषणा की गई है ?

(A) सिरसा

(B) पंचकूला

(C) हिसार

(D) यमुनानगर

 

Answer : पंचकूला


Q. 15) हरियाणा में जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द किस पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है ?

(A) jamabandi.nic.in

(B) hartrans.org

(C) haryanacurrentgk.com

(D) secharyana.nic.in

 

Answer : jamabandi.nic.in


Q. 16) किसके द्वारा लिखित हरियाणवी काव्य-संग्रह 'लाड कोथली' का लोकार्पण किया गया ?

(A) प्रो. रणपाल

(B) डॉ. अभय सिंह यादव

(C) प्रो. विनोद कुमार सिंह

(D) डॉ. अतुल चौधरी

 

Answer : डॉ. राजकला देशवाल


Q. 17) वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी सूची के अनुसार साल 2022 में किस खिलाडी के बारें में सबसे ज्यादा लिखा गया है ?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) इलेन थॉम्पसन

(C) रानी रामपाल

(D) बजरंग पुनिया

 

Answer : नीरज चोपड़ा


Q. 18) 'समीक्षा के क्षितिज' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) डॉ. अशोक कुमार

(B) डॉ. ओमप्रकाश कादयान

(C) डॉ. अजय माथुर

(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी

 

Answer : डॉ. ओमप्रकाश कादयान


Q. 19) शिवालिक की पहाड़ियों में नवम्बर 2022 तक तेंदुओं की संख्या कितनी हो गई है ?

(A) 13

(B) 29

(C) 37

(D) 45

 

Answer : 45


Q. 20) नीरज चोपड़ा किस देश के 'फ्रेंडशिप एंबेसडर' बने है ?

(A) नेपाल

(B) जापान

(C) इटली

(D) स्विट्जरलैंड

 

Answer : स्विट्जरलैंड


First « Prev « (Page 2 of 20) » Next » Last