Q. 21) हरियाणा के किस जिले में 8 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों की 48वीं रीजनल वर्कशॉप आयोजित हुई ?
(A) पंचकूला
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) जींद
Answer : पंचकूला
Q. 22) हरियाणा के किस जिले में जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र स्थित है ?
(A) करनाल
(B) पंचकुला
(C) सिरसा
Answer : पंचकुला
Q. 23) यूनेस्को ने 50 विशिष्ट भारतीय विरासत वस्त्र शिल्पों की सूची में हरियाणा से किसे स्थान मिला ?
(A) दर्री
(B) खेस
(C) कम्बल
(D) दुशाला
Answer : खेस
Q. 24) भारतीय निर्वाचन आयोग ने कौन सी पत्रिका जारी की है ?
(A) पंचायत ई-पत्रिका
(B) बीएलओ ई-पत्रिका
(C) वोट ई-पत्रिका
(D) इनमे से कोई नही
Answer : बीएलओ ई-पत्रिका
Q. 25) हरियाणा के राज्यपाल ने कितने टीचर्स को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया ?
(A) 54
(B) 63
(C) 81
(D) 93
Answer : 93
Q. 26) काला आम्ब परिसर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(D) रोहतक
Answer : पानीपत
Q. 27) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कुल कितने जजों के पद मंजूर है ?
(A) 45
(B) 56
(C) 75
(D) 85
Answer : 85
Q. 28) नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 29) खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शुभंकर किसे लांच किया गया है ?
(A) शेरा
(B) गाबरू
(C) सुल्तान
(D) धाकड़
Answer : धाकड़
Q. 30) हरियाणा सरकार ने किस खिलाड़ी के गांव में एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है ?
(A) सुमित अंतिल
(B) नीरज चोपड़ा
(C) देवेन्द्र बिसो
(D) संदीप सिंह
Answer : नीरज चोपड़ा
First « Prev « (Page 3 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map