Q. 31) हरियाणा में कहाँ पर फिल्म सिटी बनाई जा रही है ?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) महेंद्रगढ़
(D) पिंजौर
Answer : पिंजौर
Q. 32) हरियाणा सरकार ने कितने राज्य पुलिस पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Answer : 3
Q. 33) नीरज चोपड़ा को किस पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) पद्म विभूषण
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म श्री
(D) ये सभी
Answer : पद्म श्री
Q. 34) स्पोर्ट स्टार एसेस 2022 मे किसने स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) रवि दहिया
(C) नीरज चोपड़ा
(D) विजय मलिक
Answer : नीरज चोपड़ा
Q. 35) हरियाणा सरकार ने कितने खिलाडियों को भीम अवार्ड के लिए चुना है ?
(A) 15
(B) 23
(C) 32
(D) 41
Answer : 41
Q. 36) हरियाणा में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किसने किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) ज्ञान चंद गुप्ता
(D) अनिल विज
Answer : ज्ञान चंद गुप्ता
Q. 37) हरियाणा की कितनी हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
Answer : 5
Q. 38) हरियाणा के नीरज चोपड़ा को किस क्षेत्र के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) शिक्षा
(B) विज्ञान
(C) खेल
(D) राजनीती
Answer : खेल
Q. 39) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की पहली प्रदूषण रहित शुगर मिल बनाई जा रही है ?
(A) शाहाबाद
(B) पानीपत
(C) सोहना
(D) पलवल
Answer : पानीपत
Q. 40) हरियाणा के किस जिलें में 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जाएगी ?
(A) फतेहाबाद
(D) पंचकूला
Answer : पंचकूला
First « Prev « (Page 4 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map