Q. 21) आइओसीएल किस राज्य में स्थित रिफाइनरी में विषैली गैसें से जैव ईंधन एथेनॉल बनाएगा ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 22) हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर आगामी कितने महीनों में 'हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड' की दुकानें खोलने की योजना है ?
(A) 2 महीने
(B) 4 महीने
(C) 6 महीने
(D) 8 महीने
Answer : 6 महीने
Q. 23) हरियाणा में वर्ष 2024 तक कितने स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है ?
(A) 15 लाख
(B) 20 लाख
(C) 25 लाख
(D) 30 लाख
Answer : 30 लाख
Q. 24) हरियाणा के किस जिले में बल्क ड्रग्स पार्क स्थापित किया जाएगा ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) चरखी दादरी
Answer : पानीपत
Q. 25) किस राज्य ने काला पीलिया और हैपेटाइटिस बी की बीमारी की निशुल्क दवाईयों की सुविधा शुरु की है ?
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
Q. 26) हरियाणा वन विकास निगम का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रवीण आहूजा
(B) रमेश मांजू
(C) धर्मपाल गोंदर
(D) दीपेश नागपाल
Answer : धर्मपाल गोंदर
Q. 27) हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का नाम बदलकर क्या किया है ?
(A) हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद
(B) हरियाणा राज्य विज्ञान परिषद
(C) हरियाणा नवीन प्रौद्योगिकी एवं विज्ञानं परिषद
(D) हरियाणा राज्य प्रौद्योगिकी परिषद
Answer : हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद
Q. 28) ओडीएफ के लिए बेहतरीन काम करने पर हरियाणा में किस जिले को स्वच्छता दर्पण अवार्ड मिला ?
(B) पलवल
(C) महेंद्रगढ़
(D) सिरसा
Q. 29) राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019 में हरियाणा किस स्थान पर रहा है ?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) चौथे
(D) सातवें
Answer : पहले
Q. 30) हरियाणा की किस रिफाइनरी ने 'विंटर ग्रेड डीजल' विकसित किया है ?
(A) हिसार रिफाइनरी
(B) पानीपत रिफाइनरी
(C) करनाल रिफाइनरी
(D) सिरसा रिफाइनरी
Answer : पानीपत रिफाइनरी
First « Prev « (Page 3 of 10) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map