Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Rewari GK

Q. 1) हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास किसने किया ?

(A) द्रौपदी मुर्मू

(B) नरेंद्र मोदी

(C) अमित शाह

(D) राजनाथ सिंह

 

Answer : नरेंद्र मोदी


Q. 2) केंद्र ने हरियाणा के किन 2 जिलों में सीजीएचएस क्लीनिक खोलने की मंजूरी प्रदान की है ?

(A) हिसार और पलवल

(B) नुहं और अम्बाला

(C) पंचकुला और सोनीपत

(D) रोहतक और रेवाड़ी

 

Answer : रोहतक और रेवाड़ी


Q. 3) हरियाणा के किस जिले के प्रियांशु यादव ने एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?

(A) कैथल

(B) रेवाड़ी

(C) पलवल

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 4) हरियाणा के किस शिक्षक का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है ?

(A) सत्यपाल सिंह

(B) धर्मेन्द्र शास्त्री

(C) संदीप धायल

(D) उमेश सोनी

 

Answer : सत्यपाल सिंह


Q. 5) चंद्रयान-3 में हरियाणा के किस जिले में निर्मित केबल का इस्तेमाल किया गया ?

(A) रेवाड़ी

(B) पानीपत

(C) झज्जर

(D) यमुनानगर

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 6) भाडावास स्थित बाबा मोहनदास का प्राचीन मंदिर किस जिले में स्थित है ?

(A) रेवाड़ी

(B) करनाल

(C) हिसार

(D) पानीपत

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 7) हरियाणा पर्यटन विकास बोर्ड का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?

(A) अरविंद यादव

(B) विकास कपूर

(C) देवेन्द्र दहिया

(D) सुरेश चाहर

 

Answer : अरविंद यादव


Q. 8) हरियाणा के किस शहर की नगरपालिका को स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा गया ?

(A) तोशाम नगरपालिका

(B) कलावांली नगरपालिका

(C) धारूहेड़ा नगरपालिका

(D) हांसी नगरपालिका

 

Answer : धारूहेड़ा नगरपालिका


Q. 9) मसानी बैराज किस जिले में स्थित है ?

(A) यमुनानगर

(B) रेवाड़ी

(C) पलवल

(D) पंचकूला

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 10) हरियाणा के किस शहर में देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट लगाया गया है ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) रेवाड़ी

(D) करनाल

 

Answer : रेवाड़ी


First « Prev « (Page 1 of 8) » Next » Last