Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rewari GK

Q. 11) हरियाणा के किस जिले में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है ?

(A) रेवाड़ी

(B) भिवानी

(C) महेंद्रगढ़

(D) नुहं

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 12) हरियाणा में पहली बार तितलियों पर सर्वे के लिए किस जिले के 10 गांवों को चुना गया है ?

(A) रेवाड़ी

(B) हिसार

(C) भिवानी

(D) सिरसा

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 13) हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किस गांव की प्राचीन हवेली में 100 साल पुराने तीर मिले है ?

(A) गांव कंवाली

(B) गांव डाबडा

(C) गांव गौरेया

(D) गांव दंतेवाडा

 

Answer : गांव कंवाली


Q. 14) पैरा-ओलम्पिक टोक्यो खेलों के लिए हरियाणा के किस जिले के पैरा एथलेटिक्स टेकचंद को कोटा मिला है ?

(A) रोहतक

(B) सोनीपत

(C) रेवाड़ी

(D) पलवल

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 15) हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बीपीएल व गरीब परिवारों को कितने रुपए का बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है ?

(A) 1 लाख

(B) 2 लाख

(C) 3 लाख

(D) 4 लाख

 

Answer : 2 लाख


Q. 16) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ से न्यू किशनगढ़ के लिए डबल स्टैक को झंडी दिखाकर रवाना किया ?

(A) न्यू मदार

(B) न्यू अटेली

(C) न्‍यू रेवाड़ी

(D) न्‍यू फूलेरा

 

Answer : न्यू अटेली


Q. 17) हार्ले डेविडसन ने हरियाणा में किस जगह स्थित अपने प्लांट को बंद करने की घोषणा की है ?

(A) सोहना

(B) मानेसर

(C) झांडली

(D) बावल

 

Answer : बावल


Q. 18) हरियाणा में मोर एवं चिंकारा प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) तोशाम

(B) रतिया

(C) कलानौर

(D) झाबुआ

 

Answer : झाबुआ


Q. 19) हरियाणा के किस जिले में 'अल्ट्रा मॉडर्न मस्टर्ड ऑयल मिल' स्थापित की जा रही है ?

(A) हिसार

(B) फतेहाबाद

(C) रेवाड़ी

(D) अम्बाला

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 20) हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत किसने की ?

(A) मनोहर लाल

(B) जय प्रकाश दलाल

(C) अनिल विज

(D) ओमप्रकाश धनखड़

 

Answer : जय प्रकाश दलाल


First « Prev « (Page 2 of 8) » Next » Last