Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rewari GK

Q. 21) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हरियाणा के मछुआरे व मत्स्य पालकों का कितने रूपए का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा ?

(A) 1 लाख

(B) 3 लाख

(C) 5 लाख

(D) 8 लाख

 

Answer : 5 लाख


Q. 22) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजों की संख्या कितनी है ?

(A) 44

(B) 50

(C) 56

(D) 77

 

Answer : 56


Q. 23) हरियाणा में किस वर्ष तक सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करने का लक्ष्य है ?

(A) 2020

(B) 2021

(C) 2022

(D) 2023

 

Answer : 2020


Q. 24) हरियाणा को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कौन सा पुरस्कार मिला है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

Answer : तीसरा


Q. 25) हरियाणा के किस जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया ?

(A) गुरुग्राम

(B) पलवल

(C) रेवाड़ी

(D) पानीपत

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 26) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किस जिले के गांव गुरावड़ा को डिजिटल गांव घोषित किया ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) रेवाड़ी

(D) पंचकूला

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 27) हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 23 मार्च

(B) 23 अप्रैल

(C) 23 अगस्त

(D) 23 सितम्बर

 

Answer : 23 सितम्बर


Q. 28) इंडोनेशिया की बाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए डॉ सोमबीर मूल रूप से हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं ?

(A) करनाल

(B) रेवाड़ी

(C) पंचकुला

(D) यमुनानगर

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 29) हरियाणा के किस जिले को 'स्वच्छ दर्पण-2019' के तहत देशभर में पहला स्थान मिला ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) रेवाड़ी

(D) पानीपत

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 30) हरियाणा में सेवेन स्टार योजना के तहत 2019 में कितनी पंचायतों को 6 स्टार रेटिंग मिली है ?

(A) 5

(B) 15

(C) 20

(D) 28

 

Answer : 20


First « Prev « (Page 3 of 8) » Next » Last