Q. 31) हरियाणा में 100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए किस नाम से अभियान शुरू किया गया है ?
(A) राज्य जीविका मिशन
(B) जीरो होम डिलीवरी
(C) महिला उत्थान योजना
(D) हमारी पहचान योजना
Answer : जीरो होम डिलीवरी
Q. 32) राज्य के किस जिले के धारूहेड़ा को नया खंड बनाया गया है ?
(A) पलवल
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) गुरुग्राम
Answer : रेवाड़ी
Q. 33) हरियाणा में मातृ मृत्यु दर घटकर अब कितनी हो गई है ?
(A) 54
(B) 101
(C) 134
(D) 167
Answer : 101
Q. 34) हरियाणा में अब शिशु मृत्यु दर घटकर कितनी हो गई है ?
(A) 15
(B) 30
(C) 44
(D) 65
Answer : 30
Q. 35) हरियाणा में किस योजना के तहत IIT, JEE व NEET के छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है ?
(A) मुख्यमंत्री शिक्षा योजना
(B) हरियाणा सुपर 100
(C) राज्य विद्यार्थी कल्याण
(D) तुम भी पढो
Answer : हरियाणा सुपर 100
Q. 36) हरियाण में किस प्रकार के वोट की पहली बार गणना हुई है ?
(A) पोस्टल बेलेट
(B) सर्विस पर्सन
(C) ईटीपीबीएस
(D) ईईपीबीएस
Answer : ईटीपीबीएस
Q. 37) 2019 में कौन सी लोकसभा के चुनाव हुए है ?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 17वीं
(D) 18वीं
Answer : 17वीं
Q. 38) हरियाणा की किस पर्वतारोही ने हिमालय पर्वत श्रृंखला इमजा को फतेह किया ?
(A) मनीषा रानी
(B) रेखा चौकन
(C) संतोष दलाल
(D) दीपिका राणा
Answer : रेखा चौकन
Q. 39) किस हरियाणवी ने मिस टिन एशिया कांटिनेंट का ताज जीता है ?
(A) शवेता सतीजा
(B) पिंकी कुमारी
(C) प्रीति यादव
(D) दिनेश कुमारी
Answer : प्रीति यादव
Q. 40) इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के वीसी किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) डॉ. ओम प्रकाश पहल
(B) डॉ. पवन
(C) डॉ. एसके गक्खड़
(D) डॉ. विजय कुमार
Answer : डॉ. एसके गक्खड़
First « Prev « (Page 4 of 8) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map