Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rewari GK

Q. 71) 7 स्टार विलेज योजना की शुरूआत कब की गई ?

(A) 26 जनवरी 2018

(B) 26 फरवरी 2018

(C) 26 मार्च 2018

(D) 26 अप्रैल 2018

 

Answer : 26 जनवरी 2018


Q. 72) 7 स्टार विलेज योजना की शुरूआत किसने की ?

(A) स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

(B) कृषि मंत्री ओपी धनखड़

(C) मुख्यमंत्री मनोहर लाल

(D) राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी

 

Answer : कृषि मंत्री ओपी धनखड़


Q. 73) हरियाणा में कौन सी योजना शुरू हुई है जिसके तहत पहले से निर्धारित सात मापदंड़ों पर खरा उतरने वाला गांव रेनबो गांव कहलाएगा ?

(A) 3 स्टार विलेज योजना

(B) 5 स्टार विलेज योजना

(C) 7 स्टार विलेज योजना

(D) 9 स्टार विलेज योजना

 

Answer : 7 स्टार विलेज योजना


Q. 74) रेवाड़ी जिले के किस गॉव में AIIMS खोलने की घोषणा की गई है ?

(A) मनेठी गॉंव

(B) बेरी गॉंव

(C) गौरेया गॉंव

(D) सभी में

 

Answer : मनेठी गॉंव


Q. 75) अनीता कुंडू के बाद चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणा की दूसरी महिला कौन हैं ?

(A) आशा सिंह

(B) रानी कौर

(C) प्रतिमा देवी

(D) संतोष रानी

 

Answer : आशा सिंह


Q. 76) लोक गायक एवं कवि केदारमल किस गॉव के रहने वाले थे ?

(A) रानिया

(B) मंगाली

(C) फतेहपुरी

(D) रामायण

 

Answer : फतेहपुरी


First « Prev « (Page 8 of 8) » Next » Last